एसपी-कलेक्टर ने देखी फाइनल रिहर्सल:15 अगस्त को तहसील मैदान में आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह

Uncategorized

दमोह जिला मुख्यालय पर 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह की फाइनल रिहर्सल देखने के लिए मंगलवार सुबह दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर और एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी स्थानीय तहसील मैदान पहुंचे। इसी मैदान में 15 अगस्त को मुख्य समारोह आयोजित होगा। दोनों अधिकारियों ने रिहर्सल में भाग लिया और जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस प्लाटून ने अपने राइफल में गोलियां भरकर हर्ष फायर किए और फिर ग्रुप कमांडर सूबेदार अभिनव साहू की कमांड पर परेड का संचालन शुरू किया गया। बारी-बारी से सभी प्लाटून कमांडर अपने प्लाटून के साथ इन अतिथियों की सलामी देते हुए मंच के समीप से गुजरे। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने प्रतीकात्मक अतिथि के रूप में सभी प्लांट कमांडर से परिचय लिया। परेड निरीक्षण कार्यक्रम के बाद स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुति का क्रम शुरू हुआ। सुबह से इस रिहर्सल में स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में आयोजित होने वाले सभी इवेंट को शामिल किया गया, ताकि मुख्य समारोह के दिन किसी तरह का कोई भी कंफ्यूजन न हो।