इंदौर में वीर दुर्गादास राठौर की जयंती धूमधाम से मनाई:गूंजे धरती और आकाश अमर रहेंगे दुर्गादास… के नारों के साथ निकाला चल समारोह

Uncategorized

सर्व राठौर समाज द्वारा राष्ट्र वीर संत शिरोमणि दुर्गादास राठौर की 386वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। मनोज राठौर तेली, प्रेमलाल राठौर ने बताया कि इस अवसर पर अन्नपूर्णा मंदिर से चल समारोह निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौर के जयकारे लगाते शामिल हुए। इस अवसर पर विजय राठौर ने बताया कि राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौर का जन्म 13 अगस्त 1638 को राजस्थान के सालवा गांव में हुआ था, महाराणा प्रताप के बाद राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौर ही एक ऐसे वीर हुए जिन्होंने अपनी सफल कूटनीति व तलवार की धार से मुगल साम्राज्य का सफाया किया। अंत समय राष्ट्र वीर ने संत बनकर उज्जैन में अंतिम सांस ली। आज भी राजस्थान के गांवों में दुर्गादास राठौर की गूंज सुनाई देती है। गूंजे धरती और आकाश अमर रहेंगे दुर्गादास… के नारों के साथ राठौर समाज ने गोपुर कॉलोनी राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौर चौराहे पर उनकी 386वीं जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी विनोद राठौर, रतन सिंह राठौर, मालती डागोर, दीपक राठौर , अशोक राठौर, सुरेश राठौर, संजय राठौर, युवा समाजसेवी चेतन राठौर, शुभम राठौर, राजू राठौर, ब्रजबाला राठौर, भावना गेहलोत, वंदना राठौर, मंजुश्री बोड़ाने , कविता राठौर, सलोनी राठौर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हरीश राठौर ने किया। आभार युवा समाजसेवी गोविंद राठौर ने माना।