अशोकनगर में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने लोगों की समस्याएं सुनी:लाड़ली बहनों ने 25 फीट की राखी बांधी, नेता भी लाइन में लगकर मिले

Uncategorized

केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सोमवार की देर रात स्थानीय सर्किट हाउस में पहुंचे थे। मंगलवार की सुबह सिंधिया ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान वहां पर नेता और आम लोगों की भीड़ थी। सभी लोग सिंधिया से मिलना चाह रहे थे, तभी सिंधिया ने कहा कि अगर कोई भी नेता मिलना चाहता है तो वह भी आम लोगों की तरह लाइनों में लगकर ही मिले और समस्या बताए। इस दौरान वहां पर मौजूद अलग-अलग लोगों ने कई प्रकार की समस्याएं सुनाईं। लाडली बहनों ने बांधी राखी सर्किट हाउस में जनसंपर्क करने के बाद सिंधिया कलेक्टर रोड स्थित उनके जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे। जहां पर लाडली बहनें पहुंची और उन्होंने सिंधिया को राखी बांधी। इस दौरान लगभग 25 फीट लंबी राखी भेंट की गई। इस राखी पर सिंधिया का फोटो लगाया गया है। उसके बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक में पहुंचे गए हैं। यह विकास कार्यों की समीक्षा 1 तक चलेगी।