50 लीटर यूरिया लेकर उड़ा ड्रोन:3 मिनट में 3 एकड़ जमीन में करता हैं छिड़काव,निर्माण कीमत 8 लाख

Uncategorized

मेरा देश बदल रहा है जी हां अब संस्कारधानी के युवा भी उन्नत खेती को बढ़ावा देने के लिए ड्रोन से खेतों में दवा और यूरिया का छिड़काव कर रहे हैं। जबलपुर के युवा इंजीनियर अभिनव राजपूत ने अब एक और बड़ा ड्रोन बनाया है जिसकी क्षमता 30 लीटर से बढ़कर 50 लीटर हो गई है। इस ड्रोन के माध्यम से एक बार में 3 एकड़ तक के खेत में यूरिया और कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा सकता है। जबलपुर के अभिनव राजपूत ने किसानों की जरूरत को ध्यान में रखकर एक ड्रोन तैयार किया है जो की 3 मिनट में 3 एकड़ बड़े खेत में आसानी से दवा का छिड़काव कर सकता है। 72 बोर्ड की लिथियम आयन सिंगल बैटरी पर आधारित यह ड्रोन 1 घंटे चार्ज करने पर 20 से 25 मिनट तक की उड़ान भरने में सक्षम है। ड्रोन को तैयार करने वाले अभिनव राजपूत का कहना है कि इस ड्रोन की कीमत करीब 8 लाख रुपए तक है। अभिनव राजपूत ने बताया कि ड्रोन में वेट सेंसर भी लगाया गया है जो यह बताता है की कितनी दवा का छिड़काव हो चुका है, और अभी कितना होना है। उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र में संभवत यह देश का सबसे बड़ा ड्रोन है, जो की एक बार में 50 लीटर उर्वरक और कीटनाशक लेकर खेत खलियानों में उड़ान भर सकता है। इससे पहले वर्ष 2019 में अभिनव ने 30 लीटर क्षमता वाले ड्रोन का निर्माण किया था अब उसकी क्षमता बढ़ाकर 50 लीटर तक कर दी गई है।