शिवपुरी में 6 घंटे में हुई 4 इंच बारिश:कालोनियों की सड़कों और घरों में भरा पानी; तेज रफ्तार से बहने लगा भदैया कुंड का झरना

Uncategorized

शिवपुरी में रविवार की रात हुई बारिश से शहर के कई हिस्से पानी में डूबा चुके हैं। रात में तेज बारिश होने से पर्यटक स्थल भदैया कुंड का झरना तेज रफ्तार से बहने लगा। एतियातन के तौर पर मौके पर पुलिस की तैनाती की गई साथ ही भदैया कुंड जाने पर रोक लगा दी गई। इससे शहर के पर्यटकों में थोड़ी मायूसी देखने को मिली। बता दें पिछले 24 घंटे में शिवपुरी जिले में 4 इंच बारिश हो चुकी हैं। मौसम विभाग मुताबिक़ अभी मानसून ट्रफ गंगानगर से दिल्ली और सीधी होते हुए गुजर रही है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन नॉर्थ-ईस्ट के ऊपर एक्टिव है। वहीं, एक अन्य मानसून ट्रफ भी एमपी से गुजर रही है। इनकी एक्टिविटी बढ़ने के बाद तेज बारिश का दौर शुरू ओर होगा। रविवार की रात 3 बजे से बारिश की शुरुवात हुई इसके बाद बारिश का सिलसिला सुबह 9 बजे तक चलता रहा था। लगातार बारिश के चलते आज सोमवार की सुबह शहर के छत्री रोड़ शिवाजी नगर में बारिश का पानी 10 से 12 घरों में घुस गया। सड़कों पर पानी नदी की तरह वह रहा था। इधर, वार्ड क्रमांक 36 करौंदी कालोनी की सड़कें बारिश के पानी से लबालब हो गई। करौंदी कालोनी के कई घरों में बारिश का पानी घुस गया। वहीं वार्ड क्रमांक 14 फतेहपुर क्षेत्र में भी जलभराव की स्थिति बनी हैं। यहां भी कई घरों में पानी भर गया। फतेहपुर बस्ती में आज सोमवार की सुबह जब महिलाएं पूजा करने मंदिर पहुंची तो उन्हें घुटने तक भरे पानी से होकर गुजरना पड़ा। इसी क्षेत्र की जाटव बस्ती के रहने बाले दिलीप जाटव का कच्चा मकान रात के समय गिरते गिरते बच गया। गनीमत रही रात के वक्त बारिश की बजह से परिवार जागा हुआ था। जिससे समय रहते बांस-बल्ली के सहारे कच्चे मकान की छत को गिरने से बचाया। आज सोमवार की सुबह प्रशासन के अमले ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है।