वाटर फिल्टर प्लांट में फिटकरी की किल्लत:आज नहीं हुई पानी सप्लाई, सीएमओ बोले- शाम तक कर लेंगे व्यवस्था

Uncategorized

सोमवार को वाटर फिल्टर प्लांट में फिटकरी खत्म होने की वजह से नगर के पंद्रह वार्डों में पानी सप्लाई नहीं हुई। जिसकी वजह से लोग पानी की आस में बैठे रहे। अधिकारियों का कहना है कि शाम तक फिटकरी आ जाएगी, जिसके बाद पानी सप्लाई शुरू करवाया जाएगा। फिल्टर प्लांट में फिटकरी खत्म फिल्टर प्लांट के कर्मचारी शिवराम ने बताया कि रविवार रात फिल्टर प्लांट में फिटकरी खत्म होने की वजह से पानी सप्लाई नहीं हो सकी है। एक दिन में लगभग एक क्विंटल फिटकरी की खपत दो प्लांटो में होती है। देर रात तक पुरानी डिंडोरी, रेस्ट हाउस शारदा टेकरी, सिविल लाइन की टंकी में पानी भरा जा चुका था। कुछ जगहों में ही पानी की सप्लाई हो पाई। फिल्टर प्लांट में इतना पानी नहीं है कि पानी सप्लाई की जा सके। वहीं पानी सप्लाई करने वाले कर्मचारी थान सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह से ही लोगों के फोन आ रहें पानी सप्लाई शुरू क्यों नहीं हुई। शाम तक चालू होगी वाटर सप्लाई नगर परिषद सीएमओ सतेंद्र सालवार ने बताया कि नगर की आबादी लगभग 24 हजार है। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए शहपुरा नगर परिषद से फिटकरी मंगाई गई है। सोमवार शाम तक फिटकरी की सप्लाई हो जाएगी। जिससे फिर से पानी सप्लाई शुरू हो जाएगी।