निवाड़ी जिले के नेगुवा गांव में रविवार रात को सड़क पर विचरण कर रहे एक बछड़े को तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में बछड़े की मौके पर मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। लेकिन जब तक पुलिस आती, आरोपी चालक कार लेकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार रविवार रात जिले के नेगुवा गांव में कार (यूपी16एवाय0026) की चपेट में आने से सड़क पर खड़े बछडे़ की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि बछड़ा काफी देर तक कार के नीचे ही फंसा रहा। ग्रामीणों ने बताया कि कार चालक तेज रफ्तार में था, इस कारण सामने बछड़ा आया तो चालक ने कंट्रोल खो दिया। कार की रफ्तार यदि कम होती तो हादसा नहीं होता। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कार को उठाकर बछड़े को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। हालांकि, तब तक वह दम तोड़ चुका था। ग्रामीणों ने पूरे हादसे की खबर पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के मौके पर आने तक आरोपी चालक कार लेकर फरार हो गया। इस पूरे मामले पर पृथ्वीपुर एसडीओपी पूनम थापा शर्मा ने बताया कि देर रात यह हादसा हुआ था। फिलहाल वाहन समेत चालक फरार हैं, मामले की जांच की जा रही है।