जयपुर के होटल हयात में शादी समारोह से करीब डेढ़ करोड़ के जेवरात की चोरी का खुलासा राजगढ़ पुलिस ने किया है। दैनिक भास्कर के डिजिटल प्लेटफॉर्म में छपी खबर को देखकर राजगढ़ पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपए के गहने जब्त कर लिए। दरअसल 2 दिन पहले राजस्थान के जयपुर शहर के हयात होटल में एक शादी समारोह से करीब डेढ़ करोड़ रुपए के जेवरात चोरी हुए थे। चोरी की इस वारदात में नाबालिग किशोर के अलावा कुछ अन्य लोग भी शामिल थे। जो वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गए। जयपुर शहर में हुई चोरी की ये खबर दैनिक भास्कर के अलग-अलग प्लेटफार्म पर छपी थी। इसी खबर को राजगढ़ पुलिस ने देखकर अनुमान लगाया कि चोरी के ऐसे मामलों में राजगढ़ के कड़िया गांव के नाबालिग अपचारी शामिल रहते हैं। एसपी आदित्य मिश्रा बताते हैं कि भास्कर की खबर से राजगढ़ पुलिस को जयपुर की वारदात के बारे में पता चला था, इसके बाद पुलिस ने बोड़ा के पास कड़िया गांव में बीती आधी रात को दबिश दी थी। कांवड़ यात्रियों में शामिल हो गए थे आरोपी सावन के महीने में अलग-अलग रास्तों से जिले से कांवड़ यात्री गुजर रहे हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये आरोपी किसी कांवड़ यात्रा में यात्रियों के बीच शामिल हो गए हैं। लिहाजा आरोपियों को तलाशने के लिए रात में ही पुलिस ने आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर तलाशी शुरू की। उदनखेड़ी से कुछ आरोपियों को इन्हीं यात्रियों के बीच से चिह्नित किया गया।
बताया गया है कि ये चोरी जयपुर में नाबालिग ने की थी, उसके साथ चार-पांच बालिग अन्य आरोपी भी शामिल हैं। राजगढ़ पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जब्त किए गहने। 10 साल में पहली बार, 48 घंटों में डेढ़ करोड़ के गहनों की जब्ती एसपी आदित्य मिश्रा के अनुसार बीते 10 साल में वारदात के 48 घंटे में जब्ती की ये रकम सबसे बड़ी है। बता दें कि पुलिस ने आधी रात को सर्चिंग अभियान चलाकर इस वारदात में शामिल आरोपियों को ट्रेस किया है। अलग-अलग पुलिस थानों के अधिकारियों को इस काम की जिम्मेदारी दी गई थी। इनमें बोड़ा के थाना प्रभारी रामकुमार भगत, सब इंस्पेक्टर राहुल रघुवंशी, रमेश जाट, धर्मवीर पलैया व जितेंद्र अजनारे आदि शामिल थे। भीड़ का पुलिस पर पथराव घटना के बाद बोड़ा थाना प्रभारी राम कुमार भगत ने बताया कि 10 अगस्त की रात को कुछ नामजद आरोपियों को पकड़ने के लिए जिले करनवास, पचोर, लीमा चौहान सहित अन्य थाने के पुलिस बल के साथ हम कड़ियां और उसके बाद गुलखेड़ी गांव पहुंचे। ऐसे में गुलखेड़ी की कुछ दुकानों में लोग हमे अवैध शराब बेचते और पीते हुए मिले। जैसे ही हम शराब जब्त करने नीचे उतरे उसी दौरान तीनों तरफ से 100 से 200 लोगों की भीड़ ने टीम पर पथराव कर दिया। जिससे हमारी गाड़ी के शीशे फूट गए। इस घटना में टीम के 4 पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। आरोपियों को पकड़ने के बाद उनसे पूछताछ करने पर दूसरे वारदात भी सामने आ गई। होटल हयात में शादी के दौरान 150 करोड़ की चोरी जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने आया था तेलंगाना के बिजनेसमैन का परिवार भास्कर के डिजिटल प्लेटफार्म पर राजस्थान में छपी इस खबर के बाद राजगढ़ पुलिस
एक्शन में आई। पढ़ें पूरी खबर…