एमके पोंडा कॉलेज में ‘उद्गम’ कार्यक्रम का आयोजन:सीनियर्स ने किया नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत

Uncategorized

भोपाल के एमके पोंडा कॉलेज ऑफ़ बिजनेस एंड मैनेजमेंट भोपाल में नए सत्र की शुरुआत में तीन दिवसीय ‘उद्गम’ ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कॉलेज के सीनियर विद्यार्थियों ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके बाद अकादमी के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर राहुल सिंह परिहार ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को स्वागत भाषण देते हुए कॉलेज की गतिविधियों, उद्यमिता पर व्यावहारिक ज्ञान और अपने-अपने संकाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। डीन यूजी डॉ. खुशबू संधू ने रेड रोज ग्रुप का परिचय, संस्थान के मिशन, दृष्टिकोण, पूर्व छात्रों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य, उद्यमिता और शासकीय निकायों पर उच्च पदों पर आसीन विद्यार्थियों के बारे में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को जानकारी दी। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के बारे में जानकारी दी गई, जिससे उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा प्राप्त हो। प्राचार्य डॉ. कल्पना टेवरे ने विद्यार्थियों को कॉलेज में अनुशासित रहने, सभी शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में सहभागिता करने के महत्व को समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से उपस्थित रहने और कॉलेज द्वारा आयोजित सेमिनार और वर्कशॉप में भाग लेने के लाभ के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ईमानदारी से मेहनत करने से विद्यार्थी अपने जीवन को सफल और खुशहाल बना सकते हैं। ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दौरान सभी संकाय के विद्यार्थियों को ट्यूटर-गार्डियन (TG) सिस्टम के बारे में जानकारी दी गई और संकाय वार उनके TG का परिचय कराया गया। कार्यक्रम के अंत में एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर चेतना राय गोस्वामी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर राशि नायर द्वारा किया गया।