नत्थीपुरा गांव में नदी किनारे जमीन का हुआ कटाव:कटाव में ग्रामीण की भैंस तथा शौचालय बह गया

Uncategorized

मुरैना के नूराबाद क्षेत्र के नत्थीलाल का पुरा गांव में सड़क धसक गई है। यह सड़क पिलुआ डेम की नदी के गेट खोलने के बाद नदी मे आए अचानक पानी के तेज बहाव के कारण कटी है। मिट्टी कटने के कारण सड़क के किनारे बंधी एक ग्रामीण की भैंस भी नीचे चली गई और मिट्टी में दब गई। भैंस के चले जाने से ग्रामीण का नुकसान हो गया है। वहीं एक दूसरे ग्रामीण का शौचालय भी मिट्टी के साथ ढह गया है। बता दें कि, बीते दिन शाम को पिलुआ डैम के गेट खोले गए। गेट खुलने के बाद बांध का रुका हुआ पानी तेज बहाव के साथ जैसे ही नदी में आया तो नत्थीलाल का पुरा गांव के बगल से बहने वाली नदी के किनारे गुजरी सड़क का कटाव हो गया। एक झटके के साथ कटाव हुआ तथा लोगों को समझने का भी मौका नहीं मिला। ग्रामीण की कटाव के साथ चली गई भैंस जैसे ही सड़क का कटाव हुआ उसके ऊपर बंधी राम अवतार पुत्र नत्थीलाल की भैंस कटाव के साथ ही नदी में चली गई और मिट्टी के नीचे दब गई। भैंस की मौत के साथ ही नत्थी लाल का लगभग एक लाख रुपए का नुकसान हो गया। कटाव में बह गया शौचालय जिस जगह का कटाव हुआ, वहां पर ग्रामीण रामदास पुत्र शालिग्राम का शौचालय बना हुआ था। वह शौचालय भी कटाव के साथ नदी में चला गया। टल गई बड़ी जनहानि ग्रामीणों की माने तो गनीमत इस बात की रही कि जिस समय मिट्टी का कटाव हुआ उसे समय कोई व्यक्ति या बच्चा उस जगह पर मौजूद नहीं था। अगर कोई वहां पर मौजूद होता तो वह भी कटाव के साथ ही मौत के मुंह में समा जाता है। निकालने के लिए नहीं बचा रास्ता जमीन के कटाव के साथ ही अब ग्रामीणों को निकालने के लिए रास्ता नहीं बचा है। जो रास्ता बचा है वह बहुत सकरा तथा जोखिम भरा है।