ग्वालियर में आसमान से झर रहीं रिमझिम फुहारों के बीच हाथों में तिरंगा थामकर शहर के मुख्य मार्गों से शान के साथ विशाल तिरंगा बाइक रैली निकाली गई है। भारतीय आन-बान और शान के प्रतीक तिरंगा से सराबोर बाइक रैली को देखकर शहरवासी देशभक्ति के जज्बे से ओत-प्रोत हुए। तिरंगा बाइक रैली को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई इस बाइक रैली में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं कलेक्टर रुचिका चौहान समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए। साथ ही अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिकरवार व क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एचके सिंह, सीमा सुरक्षा बल व पुलिस बल के बाइकर्स सहित NCC, स्काउट गाइड, खिलाड़ियों, सामाजिक संस्थाओं एवं विद्यार्थियों ने बाइक रैली में सहभागिता की। लक्ष्मीबाई समाधि से शुरू हुई बाइक रैली
रविवार को सुबह वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि से बाइक रैली शुरू हुई, जो फूलबाग, किलागेट, हजीरा, बिरला नगर, गोला का मंदिर, मेला रोड, आकाशवाणी, गांधी रोड, जीवाजी विश्व विद्यालय, चेतकपुरी, अचलेश्वर, इंदरगंज व शिंदे की छावनी होते हुए वापस फूलबाग मैदान लक्ष्मीबाई समाधि तक पहुंची। यहां तिरंगा बाइक रैली का समापन हुआ।
वीर सपूतों के प्रति सम्मान की भावना रखने की दिलाई शपथ
कलेक्टर ग्वालियर रुचिका चौहान ने बाइक रैली के समापन के बाद वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि के सामने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई। उन्होंने सभी को तिरंगा फहराने और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सम्मान की भावना रखकर देश की प्रगति में योगदान देने की शपथ दिलाई।
बीएसएफ के बाईकर्स के हैरतअंगेज करतबों ने किया रोमांचित
रैली शुरू होने से पहले लक्ष्मीबाई समाधि के सामने सीमा सुरक्षा बल के बाइकर्स ने हैरत अंगेज प्रदर्शन कर सभी को रोमांचित कर दिया। शहर के मुख्य मार्गों से निकली बाइक रैली का शहरवासियों ने करतल ध्वनि से स्वागत व उत्साहवर्धन किया।