कार सवार बदमाशों ने कारोबारी के बेटे पर की फायरिंग:लोहे के गेट पर लगी गोली, बाल-बाल बचा किशोर, तीन के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

Uncategorized

सतना शहर में गोशाला चौक के पास स्थित महावीर कॉलोनी में फायरिंग कर हवाला कारोबारी के बेटे को निशाना बनाने की कोशिश और दहशत फैलाने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक,सिटी कोतवाली अंतर्गत गोशाला चौक के समीप स्थित महावीर कॉलोनी में शुक्रवार की रात कार सवार बदमाशों ने हुंडी दलाल और हवाला कारोबारी महीप शाह के बेटे धर्मिल शाह (17) को निशाना बनाने की कोशिश करते हुए फायरिंग की थी। हालांकि धर्मिल बाल-बाल बच गया था। गोली कॉलोनी के लोहे के गेट पर लगी थी। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके पर दो खाली खोखे मिले थे। बताया जा रहा है कि यह वारदात लविश भागदेव उर्फ लवी सिंधी और उसके साथियों ने अंजाम दी थी। बदमाश बिना नंबर की काले रंग की कार से आए थे और चौकीदार से गेट खुलवा कर कॉलोनी के अंदर दाखिल हुए थे। धर्मिल शाह को लवी सिंधी पहले भी डरा धमका चुका है। परेशान कर चुका है। बीते 3 अगस्त को भी कोचिंग से लौटते समय लवी ने अपने साथियों के साथ मिलकर धर्मिल के साथ सुभाष चौक में मारपीट की थी। जबकि 29 जुलाई को उसकी बाइक भी तोड़ फोड़ कर नष्ट कर दी थी। TI सिटी कोतवाली शंखधर द्विवेदी ने बताया कि इस मामले में लविश भागदेव उर्फ लवी सिंधी और 2 अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।