स्कूली छात्रों का फिल्मी स्टाईल में विवाद:सीनियर छात्र को कार में बैठाकर पीटते हुए थाने ले गए जूनियर छात्र, सड़क में भरा पानी उछलने से हुआ था विवाद

Uncategorized

जबलपुर के विजय नगर में स्थित नचिकेता हायर सेकेंडरी स्कूल में दो छात्रों के बीच पहले तो फिल्मी स्टाइल में विवाद हुआ, उसके बाद एक छात्र ने दूसरे छात्र को देख लेने की धमकी दी। इसके बाद प्लान के साथ छात्र ने अपने दोस्त और परिवार वालों को लड़ाई की वजह बताई जिसके बाद शनिवार की दोपहर को एक कार में कुछ लोग पहुंचे और 12वीं के छात्र को कार में बैठाया और उसके साथ मारपीट करते हुए विजय नगर थाने ले आए। 12वीं के छात्र को कुछ लोग कार में बैठाकर साथ में ले गए है, यह जानकारी जब स्कूल प्रबंधन को लगी तो वो भी तलाश करते हुए विजय नगर थाने पहुंचे जहां भीड़ लगी हुई थी।
दोनों ही छात्र एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। पुलिस ने दोनो ही छात्रों को समझाइश देते हुए छोड़ दिया और हिदायत दी है कि दोबारा इस तरह की गलती अब ना हो। दरअसल बीते मंगलवार को 12 वीं का छात्र छुट्टी होने के बाद स्कूल से बाहर निकल रहा था, उसी दौरान 11वीं का छात्र बाइक लेकर बाहर जा रहा था, जिसका कीचड़ उछल कर आ गया। इस पर 12वीं के छात्र ने जूनियर से कहा कि बाइक देखकर चलाओ, इसके बाद दोनों छात्रों का विवाद होने लगा जिस पर सीनियर छात्र ने जूनियर की पिटाई कर दी। विवाद स्कूल टीचर तक पहुंचा जिसके बाद दोनों को डांट लगाते हुए घर भेज दिया।
शनिवार की दोपहर को जैसे ही स्कूल की छुट्टी हुई तो जूनियर छात्र के दोस्त और परिवार वाले बाहर खड़े हुए थे, जैसे ही सीनियर छात्र बाहर निकला तो उसे कार में जबरन बैठाया और विजय नगर थाने ले गए। सीनियर छात्र ने पुलिस को बताया कि उसके साथ कार में मारपीट की गई और जबरदस्ती कार में बैठाकर लाया गया। सीनियर छात्र ने बताया कि विवाद कुछ भी नहीं था, और घटना वाले दिन ही मामला शांत हो गया था, इसके बाद भी आज फिल्मी स्टाइल में इस तरह से कार में बैठाकर थाने ले जाया गया।
12वीं के छात्र ने बताया कि जूनियर छात्र के साथ 15 से 20 लड़के थे जो कि मारपीट करते हुए थाने लेकर आए है। छात्र ने बताया कि घटना वाले दिन भी स्कूल में समझौता हो गया था तो इस तरह से थाने लेकर आने की क्या जरूरत है। विजय नगर थाने में स्कूली छात्रों के विवाद का ड्रामा करीब एक घंटे तक चलता रहा। इस बीच दोनों ही छात्र के परिजन भी थाने पहुंच गए। विजय नगर थाना पुलिस ने दोनों ही छात्र और उनके परिजनों को समझाइश देते हुए कहा कि दोबारा लड़ाई हुई तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। बहरहाल दोनों छात्रों के परिवार वालों ने बिना शिकायत करे थाने से चले गए।