उज्जैन में शिप्रा नदी के रामघाट पर शनिवार को तैराक दल के कारण बड़ा हादसा होने से पहले टल गया। इंदौर से देव दर्शन को आए परिवार के पांच सदस्य एक के बाद एक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। पांच लोगो को एक साथ डूबता देख तैराक दल के दो सदस्यों ने मिलकर एक साथ पांच जिंदगी बचा ली। वीडियो भी सामने आया है। माँ शिप्रा तैराक दल के संतोष सोलंकी ने बताया कि मानसून के मौसम में शिप्रा नदी का जल स्तर कभी कम तो कभी ज्यादा हो रहा है। ऐसे में बीते एक माह में कई लोगो को हमने डूबने से बचाया है। लेकिन आज हमारे तैराक दल के दो सदस्य ने पांच लोगो की जिंदगी बचाई है। दरअसल शनिवार को इंदौर से आया परिवार दर्शन से पहले शिप्रा नदी के रामघाट पर स्नान करने पहुंचा। यहाँ सब एक साथ स्नान कर रहे थे। लेकिन अचानक एक के बाद एक पांच सदस्य में गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। रामघाट पर मौजूद शिप्रा तैराक दल के कालू कहार ने लोगो को डूबता देख छलांग लगा दी। इधर घाट पर मौजूद उमा ने लाइफ सेविंग किट नदी में फेंक कर तीन लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला वही कालू ने गोता लगाकर अन्य दो लोगो को डूबने से बचाया है। घटना वीडियो वायरल हुआ है।