शासकीय राशन दुकान में चोरी करने वाले 3 लोग गिरफ्तार:कुरई पुलिस की कार्रवाई; चोरी की गई सामग्री की जब्त

Uncategorized

जिले की कुरई पुलिस ने शासकीय उचित मूल्य दुकान में हजारों का राशन सहित सामग्री चोरी करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। कुरई थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झरिया ने शनिवार दोपहर बताया है कि गोरखपुर शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालक अखिलेश यादव ने 16 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात में अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान के दरवाजे का ताला तोड़कर 44 कट्टी चावल, 14 कट्टी गेंहूं, 25 किलो शक्कर इलेक्ट्रानिक तौल काटा कुल कीमती तकरीबन 60 हजार रुपए की चोरी कर ले गए हैं। रिपोर्ट पर थाना कुरई में अप.क्र.248/24 धारा 457,380 भादवि का अपराध कायम कर अज्ञात चोरो की तलाश की जा रही थी। विवेचना के दौरान दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। घटना वाली रात में पिकअप वाहन क्रमांक एमपी. 20 बीजी. 2518 और कार क्रमांक एमपी 13 सीडी 6256 संदिग्ध हालत में देखी गई। पिकअप वाहन स्वामी साहिल पिता शमशुल खान उम्र 18 साल निवासी रानी दुर्गावती वार्ड सिवनी और कार मालिक जीशान पिता जब्बार अली उम्र 22 साल ग्राम बघराज चौकी गोपालगंज थाना लखनवाडा से पूछताछ की गई। जिनके द्वारा अपने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर चोरी करने की बात स्वीकार किया गया। साहिल खान, इंदू गोस्वामी ने चोरी किया माल ग्राम मोहगांव में छिपाया था। जिसे बरामद किया और घटना में प्रयुक्त कार की जब्ती की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले के शेष आरोपी फरार होने से गिरफ्तारी और पिकअप वाहन की जब्ती आरोपियों के मिलने पर की जाएगी। 44 कट्टी चावल (22 क्विंटल) की कीमत 40,000 रुपए, 14 कट्टी गेंहूं (07 क्विटंल) 14000 रुपए, 25 किलो शक्कर 500 रुपए, एक इलेक्ट्रानिक कांटा 4000 रुपए और घटना में प्रयुक्त शिफ्ट कार क्रमांक एम.पी. 13 सी.डी.6256 कीमत 2,00,000 रुपए है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कुरई निरीक्षक लक्ष्मण सिहं झारिया, सहायक उपनिरीक्षक देवेन्द्र जयसवाल, शिवेन्द्र वसूले, अजय सिहं, प्रधान आरक्षक महेन्द्र परतेती, अविनाश पाण्डे, आरक्षक अजय बघेल शामिल रहे।