सीहोर। लाड़ली बहना हितग्राहियों के लिए आभार सह उपहार कार्यक्रम में लाडली बहनों के बैंक खाते में 1500 रुपए की राशि अंतरित की गई। इस अवसर पर इछावर में आयोजित स्व-सहायता समूह सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम में राजस्व मंत्री कारण सिंह वर्मा शामिल हुए। इस अवसर पर जिले की सभी ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर राजस्व मंत्री वर्मा ने कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है। आज बहनें आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बन रही हैं और परिवार के साथ-साथ देश के विकास में भी योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की संवेदनशील सरकार द्वारा लाड़ली बहनों को उनकी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए हर महीने 1250 रुपए की राशि प्रदान की जा रही है और इस रक्षा बंधन के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज 250 रुपए शगुन के रूप में बहनों को दिए हैं। इस प्रकार लाड़ली बहनों को 1500 रुपए की सहायता राशि उनके भैया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा उनके बैंक खातों में अंतरित की गई है। उन्होंने कहा कि बहनों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत मिले गैस कनेक्शन आ जाने से धुएं से मुक्ति मिली है। इस अवसर पर लाड़ली बहनों ने राजस्व मंत्री वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को राखी बांधी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश के साथ ही जिले की 2 लाख 47 हजार 916 लाड़ली बहनों के खाते में 37 करोड़ रूपये की राशी अंतरित की गई। राशि अंतरण के साथ ही लाड़ली बहनों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। इस अवसर पर लाड़ली बहनों ने राजस्व मंत्री वर्मा को राखी भेंट की।