अगर आप कोई पार्सल दिल्ली या उसके आसपास के स्टेशनों पर भेजना चाहते हैं तो आप 12 अगस्त से पहले तक भेज सकते हैं, क्योंकि 12 से 15 अगस्त तक यहां पार्सल सुविधा को पूरी तरह से बंद किया गया है। रेलवे हर साल सुरक्षा की दृष्टि से इस तरह से पार्सल बंद करता है, इसमें मुख्य रूप से दिल्ली क्षेत्र यानि नई दिल्ली, दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली सराय रोहिल्ला एवं आदर्श नगर दिल्ली स्टेशन शामिल है। भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता नवल अग्रवाल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए 12 से 15 अगस्त तक दिल्ली क्षेत्र यानि नई दिल्ली, दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली सराय रोहिल्ला एवं आदर्श नगर दिल्ली में सभी प्रकार के पार्सल लेनदेन (लीज सहित) पर प्रतिबंध लगाया गया है। पार्सल गोदाम एवं प्लेटफार्म पार्सल पैकेज पैकिंग से मुक्त रहेंगे। विशेष व्यवस्था के मद्देनजर, इन सभी स्टेशनों पर लीज पर दिए गए एसएलआर और वीपी (डिमांड वीपी सहित) सहित आवक और जावक दोनों यातायात पर प्रतिबंध लगाया गया है। व्यक्तिगत सामान को केवल यात्री कोच में ले जाने की अनुमति है। रोजाना जाता है 7 टन से अधिक माल
रेलवे अधिकारियों के अनुसार रेलवे से रोजाना दिल्ली और उसके आसपास के स्टेशनों पर रोजाना करीब 7 टन से अधिक माल जाता है, इसमें करीब 100 से अधिक बुकिंग होती हैं, इसमें कई तरह की वस्तुओं के अलावा कई तरह का कच्चा माल आदि भी शामिल होता है।