कोतवाली थाना क्षेत्र के पौंसरा बाईपास में भ्रमण के दौरान पुलिस ने दो युवकों को गांजा सहित पकड़ा है। पुलिस ने युवकों के पास से करीब 16 किलो गांजा जब्त किया है। गांजे की कीमत लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है। पकड़े गए आरोपियों में से एक छतरपुर और दूसरा उड़ीसा का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। शनिवार को कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि पौंसरा बाईपास में इलाका भ्रमण के दौरान दो युवकों को ट्राली बैग और बैग ले जाते देखा गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों युवकों को रोककर उनका नाम पता पूछा। दोनों युवकों के बाहर होने पर पुलिस का संदेह और गहरा गया। पुलिस ने युवकों के ट्राली बैग और बैग की तलाशी ली। जिस पर दोनो बैग के अंदर से अलग-अलग 9 और सात पैकेट मिले। पैकेट को खोलकर देखा गया तो उसके अंदर से मादक पदार्थ गांजा मिला। पुलिस ने गांजा जब्त कर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। गांजा करीब 16 किलोग्राम है] जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए है। पकड़े गए आरोपी उड़ीसा राज्य के बौद्ध जिले के मोनीमुंडा थाना क्षेत्र के पुरुमुंडा निवासी सत्या पिता वृंदावन मेहर (37) और मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के पीपट पोस्ट ननौरा निवासी सुरेन्द्र पिता नारायण सिंह (37) है। आरोपियों को पकड़ने और कार्रवाई करने में कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा, बस स्टैंड चौकी प्रभारी एसआई अंकित मिश्रा, एएसआई प्रहलाद पैकरा, दीपेन्द्र शर्मा, प्रधान आरक्षक अनिल सेंगर, वीरेन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह, नीरज पांडेय, मनोज पटेल, राहुल तिवारी, मनु त्रिपाठी, अजय प्रताप सिंह, अनमोल सिंह, मंसूर हुसैन, मोहल मंडलोई, दिनेश सेन, मयंक सिंह की भूमिका रही। पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई।