आदिवासी क्षेत्र का विकास करना हमारी कार्य योजना में शामिल है, आपके क्षेत्र का भी सम्पूर्ण विकास होगा। उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमांद्री सिंह से कही। दरअसल सांसद हिमाद्री अपने संसदीय क्षेत्र के संपूर्ण विकास के संबंध में चर्चा करने के लिए प्रधान मंत्री से भेंट करने गई थी। उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास की रूप रेखा उनके समक्ष रखी और उन्हें संस्मरण कराया कि आप अपने अल्प प्रवास के दौरान शहडोल जिले में आए थे। जहां आपने हमारे क्षेत्र के छोटे से एक गांव विचारपुर बनाम मिनी ब्राजील के खिलाड़ियों से भेंट की थी। सांसद ने प्रधानमंत्री के समक्ष मांग रखते हुए कहा कि हमारे आदिवासी क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन उनके लिए मंच की कमी है। इसलिए हमारे क्षेत्र में एक वृहद खेल अकादमी का संचालन किया जाना चाहिए। इसके साथ ही यहां से घरेलु उड़ान के लिए हवाई अड्डे के निर्माण का मुद्दा भी पीएम के सामने रखा गया। इसके अलावा शहडोल नागपुर ट्रेन का विस्तार कर उसे अनूपपुर से चलाए जाने के बारे में भी चर्चा की गई। जिस पर सांसद को बताया गया कि तीसरी लाइन का काम और लिंक वर्क हो जाने के बाद यह मांग पूर्ण हो जाएगी। सांसद ने बताया कि उन्होंने संसदीय क्षेत्र शहडोल में सैनिक स्कूल और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खोलने और कोयला खदानों के उत्खनन बाद खाली जमीनों का इस्तेमाल किए जाने की मांग भी पीएम के सामने रखी है। सांसद ने बताया कि उन्होंने ने पीएम मोदी को मां नर्मदा का उद्गम की एक तस्वीर और पद्मश्री जोधया बाई की ओर से बनाई गई बैगा जनजाति की एक चित्रकारी भेंट की।