लस्टीनेस कोऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले के मामले में शुक्रवार को एसपी ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में सोसायटी के पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। शेष फरार आरोपियों पर 20-20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में कंपनी के मालिक समीर अग्रवाल सहित 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस कंट्रोल रूम में खुलासे के दौरान एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि लस्टीनेस जनहित क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी (एलजेसीसी) के खिलाफ लोगों ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच के दौरान पता चला कि कंपनी का मास्टर माइंड समीर अग्रवाल निवासी मुंबई है। जो वर्तमान में दुबई भाग गया है। इसके कुछ साथी यूपी, एमपी और भोपाल के निवासी हैं। जांच के आधार पर समीर अग्रवाल सहित 14 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से कंपनी के कुछ दस्तावेज, कंप्यूटर जब्त किए गए। एसपी ने बताया कि कंपनी और कर्मचारियों के बैंक खाते में जमा करीब 76 लाख रुपए खाते में सीज कराए गए हैं। इसके अलावा आरोपियों की 3 करोड़ 39 लाख 26 हजार रुपए की चल अचल संपत्ति सीज की गई है। पुलिस ने नगदी और चल अचल सामान की कुल कीमत 4 करोड़ 15 लाख 26 हजार बताई है। एसपी ने बताया कि शेष फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। इन आरोपियों को किया गिरफ्तार 1. अजय तिवारी उम्र 42 निवासी गुड़ा खिरिया, थाना नाराहट जिला ललितपुर 2. सुबोध रावत उम्र 36 साल निवासी ढोंगा, थाना कोतवाली 3. विजय शुक्ला उम्र 45 साल निवासी इंद्रपुरी कॉलोनी टीकमगढ़ 4. राहुल यादव उम्र 40 साल निवासी निवाड़ी 5. जियालाल राय उम्र 34 साल निवासी रामगढ़ थाना जतारा टीकमगढ़ ये आरोपी फरार कंपनी का मालिक समीर अग्रवाल, सुव्रत जैन, आलोक जैन ललितपुर, रवि तिवारी ललितपुर, सुरेन्द्र पाल ललितपुर, सुतीक्ष्ण सक्सेना भोपाल, सूरज रैकवार, सचिन जैन, पंकज अग्रवाल मुंबई फरार हैं। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 111, 318, 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।