रीवा में आज जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां से प्रदेश भर में निशुल्क सोनोग्राफी सेवा सुविधा का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत अब निजी संस्थाओ में भी निशुल्क सोनोग्राफी और इलाज की सुविधा मिल पाएगी।शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम रीवा में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल रहे। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि सुविधा के तहत शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत प्रत्येक माह की 9 और 25 तारीख को गर्भवती महिलाओं का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच और उपचार किया जाएगा। प्रत्येक महीने की 9 और 25 तारीख को गर्भवती महिलाओं को अब प्राइवेट सोनोग्राफी केन्द्रों पर भी निशुल्क सोनोग्राफी सुविधा मिल सकेगी। यह पहल प्रदेश में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के लिए सहायक होगी। जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।