भोपाल इंदौर मार्ग पर शुक्रवार को मजिस्ट्रेट मोबाइल कोर्ट ने वाहनों की चेकिंग की। जिसमें अनेक वाहनों में अनियमितताएं मिली। उनके चालान बनाए गए। बताया गया है कि इसी दौरान वहां से कलेक्टर का वाहन निकला तो उसकी भी जांच की गई, लेकिन वाहन में सब ठीक पाया गया। जिला कोर्ट की रजिस्ट्रार स्वप्न ने बताया कि भोपाल इंदौर मार्ग पर आज मजिस्ट्रेट मोबाइल कोर्ट ने वाहनों की जांच की है। जांच के दौरान कलेक्टर का वाहन भी इसी मार्ग से निकला। तब वाहन की जांच की गई, लेकिन वाहन में ड्राइवर ड्रेस में पाया गया और वाहनों के सभी कागजात भी सही पाए गए। उन्होंने बताया कि एक स्कूल बस में 10 विद्यार्थी अधिक पाए गए, इस स्कूल बस का चालन बनाया गया है । एक यात्री बस में भी क्षमता से अधिक सवारियां पाई गई उसे पर भी कार्रवाई की गई है। नगर पालिका सीहोर का कचरा वाहन जांच के दौरान अन-फिट पाया गया ड्राइवर भी ड्रेस में नहीं था। वाहन में कचरा भी नहीं था। इस कचरा वाहन पर चालानी कार्रवाई की गई है। बताया गया है की भोपाल इंदौर रोड पर वाहनों की जांच के दौरान सीजेएम अर्चना नायडू बोर्ड, मानसी आहूजा, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट शिवानी श्रीवास्तव, शुभा रिचरिया, सहित स्वप्न श्री जिला रजिस्ट्रार कोर्ट, सहित यातायात के सब इंस्पेक्टर शशि कांत शर्मा ने वाहनों की जांच की और दोपहर तक 22 चालान किए।