जिले में कौमी एकता की मिसाल:बस स्टैंड नागमंदिर में लगा भक्तों का तांता; हिन्दू और मुस्लिम भाइयों ने मिलकर की मंदिर में सेवा

Uncategorized

बस स्टैंड स्थित नागमंदिर में नागपंचमी पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। यहां भक्तों ने पहुंचकर विधि विधान से भगवान की पूजा-अर्चना की और मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगा। मुख्यालय सहित पूरे जिले में नागपंचमी का पर्व धार्मिक मान्यता के अनुरूप नाग मंदिर, शिवालयों और घरों में मनाया गया। खास बात यह है कि इस मंदिर का संचालन हिन्दू-मुस्लिम भाई मिलकर करते हैं। चूंकि पास ही यह मुस्लिम पैगंबर की दरगाह है। नाग मंदिर में नागपंचमी पर्व मनाए जाने को लेकर बाबा ताज नागराज मंदिर कमेटी संस्थापक और प्रमुख पुजारी प्रकाश राहंगडाले ने बताया कि मंदिर प्रांगण में नागपंचमी का पर्व भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है। इसके तहत सुबह से लेकर देर शाम तक विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए हैं। प्रातः नाग देवता का दूध और जल से अभिषेक किया गया। दोपहर भक्तों के लिए भंडारा और महा प्रसाद का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि नागपंचमी पर पूरा कार्यक्रम स्वयं कमेटी के लोग मिलकर करते हैं।