कॉलेज में एडमिशन: CLC तीसरे राउंड की आवंटन सूची जारी:शहर के प्रमुख कॉलेजों में 25% तक सीटें खाली, अन्य में 40 फीसदी

Uncategorized

ग्वालियर में उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज लेवल काउंसिलिंग के तीसरे राउंड की आवंटन सूची जारी कर दी है। इस सूची के बाद भी अंचल के प्रमुख कॉलेजों में 25 फीसदी तक तथा अन्य कॉलेजों में 40 फीसदी तक सीटें खाली रह गई हैं। इसके बाद अब इस बात पर भी मंथन शुरू हो गया है कि प्रवेश प्रक्रिया का एक राउंड और बढ़ाया जाए या नहीं।
वहीं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा बीएड और एमएड की प्रवेश प्रक्रिया की जा रही थी। अभी इन कोर्स में लगभग 20 फीसदी सीटें खाली हैं, छात्र इन कोर्स में भी और एक और राउंड करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन अभी तक यह राउंड जारी नहीं किया गया है। हालांकि अब इसकी उम्मीद भी कम है कि इन कोर्सो के लिए अतिरिक्त राउंड मिल सकें।
यह है श्हर के बड़े कॉलेजों में सीटों की स्थिति
कमला राजा गर्ल्स कॉलेज
कमलाराजा गर्ल्स कॉलेज (KRG) में यूजी कोर्स की 3860 सीटें हैं, इनमें से 1986 सीटें पहले ही भर चुकी थीं। इसके बाद 1875 सीटें शेष रह गई थीं। इनमें से 958 सीटें आवंटित कर दी गई हैं। इसके बाद यूजी कोर्सों में 917 सीटें खाली रह गई हैं। यूजी कोर्स में सबसे ज्यादा खाली सीटें बीए में 545 रह गई हैं। वहीं बीएएलएलबी में सभी सीटें आवंटित कर दी गई हैं। BBA और BCA में भी सभी सीटें आवंटित कर दी गई हैं। वहीं पीजी कोर्स में कुल 2030 सीटें हैं इनमें से 1136 पर विद्यार्थियों ने दूसरे राउंड में प्रवेश ले लिया था, वहीं अब सभी सीटों को आवंटित कर दिया गया है। कुछ कोसों में खाली सीटों से ज्यादा आवंटन किया गया है, इनमें मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
साइंस कॉलेज में भी यही हाल
साइंस कॉलेज में यूजी कोर्सो में 20 कोसों में कुल 2085 सीटें हैं, इनमें से 964 सीटें खाली रह गई थीं। इनमें से 351 सीटें आवंटित की गई हैं यानि 613 सीटें अब भी खाली रह गई हैं। कॉलेज में सभी कोसों में अभी सीटें खाली हैं। कॉलेज में पीजी के 13 कोसों में 610 सीटों में से 259 सीटें खाली थीं इनमें से 106 सीटें अलॉट की गई हैं यानि 153 सीटें अब भी खाली रह गई हैं।
विजयाराजे सिंधिया गर्ल्स कॉलेज मुरार
विजयाराजे सिंधिया गर्ल्स (VRG) कॉलेज में यूजी कोसों में कुल 2130 सीटें हैं, इनमें से 800 सीटें दूसरे राउंड के बाद खाली रह गई थीं। इनमें से 455 सीटें आवंटित कर दी गई हैं। यानि 345 सीटें खाली रह गई हैं। पीजी के 14 कोसों में कुल 945 सीटें हैं, इनमें से 349 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, शेष 596 सीटों में से 291 सीटें आवंटित कर दी गई हैं यानि 305 सीटें खाली रह गई हैं।
MLB कॉलेज लश्कर
इस कॉलेज में यूजी के 7 कोसों में कुल 2550 सीटें हैं इनमें से 1967 सीटों पर पहले ही प्रवेश हो चुके हैं, 583 सीटें खाली रह गई थीं। इनमें से 533 आवंटित कर दी गई हैं। कॉलेज में इस साल शुरू किए गए बीकॉम लॉजिस्टिक में 50 सीटें थीं, यह सभी सीटें खाली रह गई हैं। वहीं पीजी के 18 कोसों में कुल 1108 सीटें हैं इनमें से 855 पर एडमीशन हो चुके थे। 253 सीटें खाली रह गई थीं, इनमें से 196 सीटें आवंटित कर दी गई हैं जबकि 57 खाली रह गई हैं। एमए संस्कृत, एमए इंटरनेशनल रिलेशन, एमए फिलॉस्फी, एमए मिलट्री साइंस, एमए ड्राइंस एंड पेंटिंग तथा एमलिब में सीटें अभी खाली रह गई हैं, अन्य कोर्सों की सभी सीटें आवंटित कर दी गई हैं।