उमंग सिंघार बोले- भाजपाइयों की मानसिकता जहरीली हो चुकी:आदिवासी दिवस पर छुट्टी घोषित नहीं करने पर जताई नाराजगी

Uncategorized

विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार नेकहा कि प्रदेश में मोहन यादव की सरकार आदिवासियों को डंसना चाहती है। भाजपा के लोगों की मानसिकता जहरीली हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले सबसे जहरीले सांप सी मानसिकता भाजपा नेताओं की है। इससे हम सभी को बचाएंगे तथा उनके सम्मान की लड़ाई को जारी रखेंगे। सिंघार के विश्व आदिवासी दिवस पर गंधवानी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। सिंघार ने आदिवासी दिवस पर छुट्टी घोषित नहीं करने पर नाराजगी भी जताई। कहा कि दीपावली, दशहरा व मोहर्रम पर अवकाश रखा जाता है। लेकिन आदिवासियों के सबसे बड़े पर्व पर अवकाश नहीं है। भाजपा आदिवासियों का असम्मान करती है, इस दिन का विरोध करती है। भाजपा को वोट आदिवासियों के चाहिए पर सम्मान नहीं करेंगे। जिला पंचायत सदस्‍य मुकामसिंह अलावा ने बताया कि अमझेरा और जीराबाद में नेता प्रतिपक्ष का स्वागत कार्यक्रम रखा गया। उन्होंने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस पर सबसे बड़ा आयोजन गंधवानी के टांडा में होगा। जिसमें शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। टांडा में रैली और आमसभा भी होगी।