80 साल की महिला के ऊपर से निकल गई ट्रेन;VIDEO:खरोंच तक नहीं आई, बहू से झगड़े के बाद सुसाइड की कोशिश की

Uncategorized

शाजापुर जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ग्राम रंथभंवर के पास उज्जैन-भोपाल रेलवे ट्रेक पर एक बुजुर्ग महिला पारिवारिक विवाद के चलते पटरी पर लेट गई। महिला के ऊपर से मालगाड़ी के कई डिब्बे निकल गए, लेकिन महिला सुरक्षित रहीं। महिला का मंगलवार देर रात सामाने आया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि घटनाक्रम करीब एक सप्ताह पुराना है। जानकारी के अनुसार, महिला आत्महत्या करने के लिए आई थी, उसके पीछे परिजन भी आ गए। महिला मालगाड़ी को देखकर दोनों पटरियों के बीच में लेट गई। महिला को पटरी पर देख मालगाड़ी के चालक ने गाड़ी को रोकने का प्रयास भी किया, तब तक महिला के ऊपर से कई डिब्बे निकल गए। महिला बीच में होने से वह पूरी तरह सुरक्षित रही। खरोंच तक नहीं आई
बीच में लेटे होने के कारण महिला को शरीर के किसी भी हिस्से में खरोंच तक नहीं आई। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि वहां मौजूद रेलकर्मी और ग्रामीण महिला को बाहर निकाल रहे हैं लेकिन वह निकलने के लिए तैयार नहीं। महिला को जबरन बाहर निकाला गया और वह पूरी तरह सुरक्षित निकली। एक सप्ताह पुराना है वीडियो
बेरछा पुलिस के अनुसार, घटना एक सप्ताह पुरानी है। वीडियो में जो महिला है, वह जिले के ग्राम सुंदरसी निवासी कंचन बाई पति माधुसिंह (80) घर पर बहू से हुए विवाद के बाद नाराज होकर आत्महत्या के लिए ग्राम रंथभंवर के पास स्थित रेलवे पटरी पर जाकर लेट गई। मालगाड़ी के डिब्बे निकलने के बाद भी महिला सुरक्षित रही। बाद में बेटा ईश्वर सिंह महिला को घर ले गया। सूचना मिलने पर बेरछा पुलिस ने बेटे ईश्वर गुर्जर को बुलाया। ईश्वर ने बताया कि मां की मानसिक स्थिति ज्यादा ठीक नहीं रहती है। घर पर बहू राजलबाई से घरेलू विवाद करके चली गई थी।