7 किलोमीटर दूर मिला वृद्ध और किशोर का शव:दो दिन चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एसडीइआरएफ की टीम ने किया बरामद

Uncategorized

एसडीआरएफ की टीम बनास और ओदारी नदी में दो दिन चले सर्च ऑपरेशन के बाद दोनों शव को बरामद कर लिया। बुधवार को दोनों शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि शारदपुर निवासी रामसिंह गोंड़ (60) रविवार को खेत गया था। इसी दौरान पुल पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गया था। जब देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस घटना स्थल पहुंचकर विवेचना की तो मृतक पैंट नदी किनारे झाड़ियों में फंसा था। पुलिस ने आशंका व्यक्त की वह बाढ़ में बह गया होगा। आसपास तलाश करने के बाद घटना की जानकारी एसडीइआरएफ की टीम को दी। टीम घटना स्थल पर दो दिन तक रेस्क्यू कर मंगलवार को 6 किलोमीटर दूर झाड़ियों के बीच से वृद्ध के शव को बरामद किया। बनास नदी मछली मारने गया था किशोर सीधी पुलिस ने बताया कि रविवार को मुदरिया निवासी पवन बैगा (16) अपने साथियों के साथ बनास नदी मछली मारने गया था। इस दौरान नदी की तेज धार में किशोर पहुंचकर फंस गया, जिसे साथियों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन व काफी दूर तक बह चुका। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। एसडीइआरएफ की एक टीम बनास नदी पहुंची। जो दो दिन सर्च ऑपरेशन कर किशोर के शव को घटना स्थल से करीब 7 किलोमीटर दूर रेत में दबा हुआ बरामद किया। पुलिस ने बुधवार को दोनों घटना में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एसडीइआरएफ टीम में यह रहे शामिल शहडोल एसडीइआरएफ व होम गार्ड की संयुक्त टीम में पीसी कोमल सिंह प्रभारी, मेजर बबुआ सिंह, देवेन्द्र राजेश वर्मा, शारदा प्रसाद, रोशन जाटव, जोधमल रांगी, अजेश मिश्रा, रमेश दांगी, मोहन भिलाला, लक्ष्मण सिंह, रमेश्वर यादव और मदन टेकाम शामिल रहे।