शहर के वृंदावन तालाब की बंधान लंबे समय से खस्ताहाल है। करीब 2 साल पहले बंधान पर बनी दीवार धराशायी हो गई थी। तब से दीवार टूटी पड़ी है। अब नगर पालिका ने बंधान की दूसरी ओर दीवार का निर्माण शुरू कराया है। दीवार का निर्माण पूरा होने के बाद सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। दरअसल, वृंदावन तालाब का निर्माण राजशाही दौर में कराया गया था। करीब 8 साल पहले तालाब की बंधान पर बाइपास सड़क का निर्माण कराया गया। जिससे भारी वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई। बड़े वाहनों के निकलने से तालाब की बंधान पर बनी दीवार दो बार अलग अलग स्थानों पर टूट चुकी है। जिससे तालाब की बंधान कमजोर हो गई है और बाइपास सड़क में भी दरारें आ गई हैं। ऐसी हालत में तालाब की बंधान से पानी का रिसाव शुरू हो गया है। तालाब की मजबूती के लिए नगर पालिका ने बंधान के दूसरी ओर पक्की दीवार का निर्माण शुरू करा दिया है। नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि करीब 300 मीटर लंबी दीवार का निर्माण कराया जा रहा है। दीवार का निर्माण पूरा होने के बाद मिट्टी से फिलिंग कराई जाएगी। जिससे क्षतिग्रस्त बंधान का हिस्सा मजबूत हो जाएगा। साथ ही सड़क भी चौड़ी हो जाएगी। ठेकेदार अंशुल खरे ने बताया कि गर्मियों के मौसम में जब तालाब का पानी कम हो जाएगा तो तालाब के अंदर के हिस्से में भी दीवार का निर्माण कराया जाएगा। बंधान के दोनों ओर पक्की दीवार बन जाने के बाद डिवाइडर सड़क बनाकर स्ट्रीट लाइट लगाकर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। अतिक्रमण पर नहीं दे रहे ध्यान वृंदावन तालाब के कैचमेंट एरिया में लगातार अतिक्रमण हो रहा है। जिससे तालाब का क्षेत्रफल सिकुड़ता जा रहा है। पिछले साल एसडीएम ने शनि मंदिर के पास कुछ हिस्से में अतिक्रमण हटाया था, लेकिन लोगों ने फिर पक्की दीवार बनाकर अतिक्रमण कर लिया है।