स्कूल में यातायात की कार्यशाला:विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया; प्रोजेक्टर से सड़क दुर्घटनाएं दिखाईं

Uncategorized

अशोकनगर के विदिशा रोड स्थित मुस्कान पब्लिक स्कूल में यातायात पुलिस के द्वारा एक दिवसीय यातायात कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें यातायात थाना प्रभारी स्नेहा ठाकुर के द्वारा यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित रहने के तरीके बताए। साथ ही स्कूल आते समय स्टूडेंट्स को बस या अन्य वाहन में क्या सावधानी रखना चाहिए इस बारे में भी बताया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन के निर्देश पर यह आयोजन किया गया। यातायात टीम के साथ प्रोजेक्टर के माध्यम से स्लाइड शो प्रेजेंटेशन बच्चों को दिखाई गई जिसमें सड़क दुर्घटनाओं के आंकडें, यातायात संकेतक, सड़क दुर्घटनाओं के कारण, दुर्घटनाओं के प्रकार, खुद को सड़क पर चलते समय कैसे सुरक्षित रखा जाए। बस से आते-जाते समय क्या सावधानी रखें, इस बारे में भी अवगत कराया गया। प्रभारी यातायात ने बिना किसी कानूनी कार्यवाही के बिना डरे दुर्घटनाओं में घायल लोगों की हमेशा सहायता करने के बारे में बताया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को नियमों का पालन किये जाने की शपथ दिलाई गई। जिससे दुर्घटनाएं न हो। इस दौरान स्कूल से 52 छात्र, 45 छात्राएं और स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।