शासकीय शालाओं में किया जाएगा डीपीटी और टीडी टीकाकरण:8 अगस्त से प्रत्येक गुरुवार 5,10 और 16 साल के बालक और बालिकाओं का होगा वैक्सीनेशन

Uncategorized

सीहोर जिले में 5, 10 और 16 साल के बच्चों में डिप्थीरिया बीमारी से बचाव और डीपीटी-5, टीडी-10, टीडी-16 के तहत टीकाकरण जिले की समस्त शासकीय शालाओं में डीपीटी और टीडी टीकाकरण किया जाना है। पहले फेस कार्ययोजना अनुसार, 8 अगस्त से प्रति सप्ताह गुरुवार को शासकीय शालाओं में पंजीकृत 5, 10 और 16 साल के बालक-बालिकाओं का डीपीटी और टीडी का टीकाकरण किया जाएगा। कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिये मुख्य चिकित्सा, स्वास्थ्य अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किये गये है। स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय के लिए प्रत्येक शाला में एक नोडल शिक्षक का नामांकन किया जायेगा। पंजीकृत समस्त शासकीय शालाओं में अध्ययनरत 5-6 साल पहली कक्षा, 10 साल पांचवी कक्षा और 16 साल 11वीं कक्षा के बालक-बालिकाओं की सूची जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ साझा करेंगे। शिक्षण संस्थानों के प्रचार्यों को डीपीटी टीडी टीकाकरण कार्यक्रम के लिए उन्मुखीकृत करने के लिए कार्यशाला आयोजित की जाएगी। प्रत्येक शिक्षण संस्थान में लाभार्थियों के अनुरूप टीकाकरण के लिए वांछित स्थान टीकाकरण कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष, निगरानी कक्ष, पेयजल, स्वच्छता, एईएफआई प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी शालाओं में पीटीएम बैठकों का आयोजन कर डीपीटी और टीडी टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में अभिभावकों को संवेदनशील बनाएं। कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित जिला कार्य बल की बैठक में जिला ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। यूविन पोर्टल आधारित टीकाकरण के लिए शालाओं में पंजीकृत उम्र के बालक बालिकाओं के आधार कार्ड नंबर इकट्ठा करें।