शाजापुर में नपा ने चिह्नित किए 17 जर्जर भवन:नगरपालिका जमींदोज करने की कर सकती है कार्रवाई

Uncategorized

शाजापुर शहर में भी नगरपालिका द्वारा 17 जर्जर भवनों को चिह्नित कर भवन स्वामियों को 24 घंटे में जमींदोज करने के निर्देश दिए थे। 24 घंटे की समय-सीमा समाप्त होने के बाद बुधवार को नगरपालिका सीएमओ ने टीम के साथ खतरनाक भवनों का निरीक्षण किया। नपा आज या कल से इन भवनों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर सकती हैं। नगरपालिका की टीम ने जर्जर भवनों का निरीक्षण कर इन्हें तोड़ने की प्लानिंग की। भवन का कितना भाग गिरने की स्थिति में है और इससे नुकसान पहुंच सकता है। नगरपालिका आज और कल में इन भवनों को जमींदोज करेंगी। टीम ने भवन स्वामियों से भी चर्चा की और उन्हें भवन तोड़ने को कहा। सोमवारिया बाजार और उसके आसपास के है सभी भवन नगरपालिका ने पूरे शहर में 17 खतरनाक भवनों को चिह्नित कर उनके भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए हैं। वार्ड नंबर 19,20,23 और 24 में ये 17 भवन स्थित है। शहर का मुख्य मार्ग सोमवारिया बाजार और उससे लगे हुए नाग नागिनी रोड़, नीमवाड़ी, सराफा बाजार और सोमेश्वर मार्ग शामिल हैं। सबसे ज्यादा सोमवारिया बाजार में खतरनाक भवन चिह्नित किए हैं। सोमवारिया भी व्यवसायिक दृष्टि से शहर का महत्वपूर्ण इलाका है। सोमवारिया के अलावा शहर के सराफा बाजार में स्थित शासकीय वाचनालय को भी खतरनाक भवन घोषित किया जाकर उसे भी गिराने की कार्रवाई प्रशासन कर सकता है। शासकीय वाचनालय के नीचे के हिस्से में 12 व्यापारियों की निजी दुकानें हैं और हाईकोर्ट ने इस मामले में व्यापारियों के पक्ष में स्टे भी दे रखा है, ऐसे में जिला प्रशासन इस भवन को हटाने के लिए क्या कार्रवाई करता है, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है।