कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बोले-CM शाहपुर आकर पीड़ितों का दर्द बांटें:मकान की दीवार गिरने से हुईं थी 9मौतें, पीड़ित परिवारों से मिलकर जानी घटनाक्रम की हकीकत

Uncategorized

सागर के शाहपुर में जर्जर मकान की दीवार गिरने से हुई 9 बच्चों की दर्दनाक मौत के मामले में बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी शाहपुर पहुंचे। वे मृतक बच्चों के घरों पर पहुंचे और परिवार के लोगों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। मृत बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही परिवार वालों से घटनाक्रम की जानकारी ली। इस दौरान पीड़ित परिवारों के कुछ लोगों ने घटनास्थल पर बच्चों की स्मृति में स्मारक बनवाने की बात कही। लोगों ने कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी को बताया कि अगर शाहपुर नगर की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हालत ठीक होती और मौके पर डॉक्टर होते तो कुछ बच्चों की जान बचाई जा सकती थी। मृतक बच्चों के परिजनों से जीतू पटवारी ने कहा हम सीएम से मिलकर जो उचित होगा वह करेंगे। इस दौरान करीब एक घंटे तक जीतू पटवारी शाहपुर में रहे। वे घर-घर जाकर सभी मृत बच्चों के परिवार वालों से मिले।
घटना पर राजनीति हो यह अच्छा नहीं
जीतू पटवारी ने कहा कि इस घटनाक्रम की वेदना को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। जिस परिवार के छोटे-छोटे बच्चे गए हों। बहुत दुखद घटना है। मैं सभी परिवार वालों को संवेदना व्यक्त करता हूं । जहां तक लापरवाही की बात है, कार्रवाई की बात है या परिवार वालों को सहायता देने की बात है, इसको लेकर मैंने भोपाल में अपना वक्तव्य उसी दिन दिया था। मैं फिर से मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि यह छोटी घटना नहीं है। छोटे-छोटे बच्चों की मौत हुई। उनको यहां आना चाहिए और समझना चाहिए। परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटना चाहिए। इसमें राजनीति हो यह अच्छा नहीं है, पर यह भी जरूर है परिवार से मुख्यमंत्री अगर आकर मिले तो प्रशासन में यह मैसेज जाएगा की स्थिति को गंभीरता से लिया गया है। मुख्यमंत्री इवेंट और अलग-अलग तरह की अखबार की हेडिंग बनाने में लगे हैं। मैं आग्रह करता हूं कि वह यहां आकर परिवार वालों से मिले घटना की जानकारी लें। सरकार प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका समेत अन्य स्थानों पर जर्जर मकानों को गिराने का काम कराए।
इस दौरान
12 तारीख को फिर आऊंगा सागर
प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने सागर पुलिस अधीक्षक को हटाने के मामले को लेकर कहा कि जो पूर्व मंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह है, उनके जमाई को काम देना था। यह बात अपने आप में मैसेज है कि आखिर क्या चल रहा है? सागर में तीन दलित की हत्या हो गई। जो पुलिस कप्तान थे जिनके रहते यह हत्याएं हुई थी। जो नए पुलिस कप्तान और कलेक्टर आए हैं मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि पूरी घटना को संज्ञान में लें, नहीं तो 12 तारीख के दिन कलेक्टर और एसपी से मैं बात करूंगा। मैं सागर खुद आऊंगा। वहीं मानसिंह मामले में उन्होंने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से इस्तीफा की मांग की।