इंदौर में श्वेताम्बर जैन समाज का आयोजन:छह श्रावकों ने की शहर के 64 मंदिरों में अष्टप्रकारी पूजा, हर दिन अलग-अलग मंदिरों में पहुंचे

Uncategorized

शहर के श्वेताम्बर जैन समाज के 6 साधकों ने भक्ति साधना के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया है। आलोक नगर जैन श्रीसंघ के इन श्रावकों ने प्रतिदिन सुबह शहर के विभिन्न क्षेत्रों और कॉलोनियों में स्थित 64 मंदिरों में जाकर अभिषेक एवं अष्टप्रकारी पूजा की। मनोहरलाल गोलेच्छा, प्रकाश विराणी, दीपक कोठारी, सुमित मेहता, राहुल भंडारी एवं मोक्ष मंडोवरा ने यह अभियान 64 दिनों में 64 मंदिरों की पूजा के साथ पूरा किया। आलोक नगर जैन श्रीसंघ से जुड़े इन साधकों ने लगातार 64 दिनों तक प्रतिदिन एक-एक मंदिर में पहुंचकर वहां अष्टप्रकारी एवं अभिषेकात्मक पूजा की। गणिवर्य पद्मचंद्र सागर म.सा. एवं आनंदचंद्र सागर म.सा. की प्रेरणा से इन सभी साधकों ने बिना किसी अंतराल के मौसम की चिंता किए बिना शहर के चारों कोनों में स्थित 64 मंदिरों की पूजा का अभियान निर्विघ्न संपन्न किया। उल्लेखनीय है कि जिनशासन में परमात्मा का स्पर्श पूजा के वस्त्र एवं मुख पोष बांधकर ही किया जाता है। इन साधकों ने भी पूरे विधि-विधान से नियमों का पालन करते हुए अपना यह अभियान संपन्न किया। इन सभी मंदिरों की मान्यता शिखरबद्ध एवं ग्रह मंदिरों की हैं। मान्यता है कि परमात्मा का अभिषेक करने से कर्म की निर्जरा होती है। शहर में इस तरह की पूजा करने का यह कीर्तिमान इन साधकों ने पहली बार स्थापित किया है, जिसकी अनुमोदना अनेक जैन श्रीसंघों एवं शहर में विराजित साधु-साध्वी भगवंतों ने भी की है।