राजस्थान की चायना चाकू बिकने वाली थी जबलपुर में:तीन आरोपी गिरफ्तार,15 चायना चाकू जब्त;बोले-ढाई सौ रुपए में खरीदे 1 हजार में बेचते

Uncategorized

जबलपुर चाकूबाजों का अड्डा बन गया है। बीते एक माह के अंदर शहर में तीस से ज्यादा चाकूबाजी की घटना हुई है। जिसमें कि कुछ लोगों की जान भी गई है। ताज्जुब की बात तो यह है कि अधिकतर चाकूबाजी चायना चाकू से हुई है। हाल ही में जबलपुर पुलिस ने तीन ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो कि राजस्थान से चाकू खरीदकर जबलपुर में उसे तीन गुने दाम तक बेचा करते थे। हनुमानताल थाना पुलिस ने तीन अवैध हथियार कारोबारियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 चायना चाकू बरामद किए है। तीनों ही आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ये चाकू राजस्थान से खरीदकर लाए थे, जिसे कि जबलपुर में चाकूबाजों को बेचना था। पुलिस ने एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास एक पिस्टल और कारतूस भी जब्त किए है।
थाना प्रभारी हनुमानताल मानस द्विवेदी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अरबाज खान उम्र 21 वर्ष एवं छोटू उर्फ सोहरब उम्र 24 वर्ष तथा शहबाज उफ आबिद उम्र 22 वर्ष तीनों निवासी बड़ी मदार टेकरी में रहते है और उन्होंने पुष्कर मेला राजस्थान से चायना चाकू बड़ी संख्या में खरीदकर लाए है और उसे जबलपुर में बेचने की तैयारी कर रहे है। सूचना पर देर रात थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ अरबाज के घर पर दबिश दी तो वहां पर उसके साथ सोहरब और शहबाज भी बैठे हुए थे। पुलिस ने तीनो को गिरफ्तार कर जब कमरे की तलाशी ली तो एक बैग में 15 चायना चाकू रखे मिले। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि पुष्कर मेले से उन्होंने 250 रुपए प्रति नग के हिसाब से बटनदार चायना चाकू खरीदकर लाए थे, यहां पर इन चाकुओं को 500 से 1000 रुपए में बेचना था। पूछताछ में यह भी बताया कि कुछ ग्राहक उनके संपर्क में भी आ गए थे। पुलिस ने आरोपी अरबाज से 6 बटनदार चायना चाकू, सोहरब से 5 और शहबाज से 4 चायना चाकू जब्त करते हुये तीनो के विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
इसी प्रकार हनुमानताल थाना पुलिस ने बकरा मंडी भानतलैया में एक व्यक्ति को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। दरअसल थाना प्रभारी को जानकारी लगी कि एक युवक अवैध हथियार रखे खड़ा हुआ है, पुलिस ने घेराबंदी कर ठक्कर ग्राम उर्दु स्कूल मैदान के पास से दबोचा तो उसने अपना नाम अकरम अंसारी उम्र 50 वर्ष निवासी किलकारी गार्डन के पास हनुमानताल बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल और कारतूस मिले जिन्हें जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्ट पिस्टल एंव कारतूस कहॉ से प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।