बारिश के दिनों में सांप की काटने की घटनाएं बढ़ गई हैं। इन दिनों सांप अपने बिलों में से निकलकर मकानों की ओर भागते है जिससे कई लोग सर्पदंश से असमय काल के गाल में समा जाते हैं। ऐसी ही घटना घटी रायसेन जिले के सिलवानी में हुई है। नारायण लोधी निवासी ग्राम भेसरा अपने कच्चे मकान की छत पर दीवार पर आ रहे पानी को बंद करने को पहुंचे। खपरैल को सही करते समय सांप ने हाथ की उंगली में काट लिया। लेकिन व्यक्ति को उस समय पर मालूम नहीं चला। दो घंटे बीत जाने के बाद जहर फैलने का एहसास हुआ। परिजन जल्द ही प्राथमिक उपचार के लिए ले गए। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अंतिम संस्कार के बाद दूसरे दिन मंगलवार को परिवार जनों द्वारा सपेरों को बुलवाया गया। सपेरों ने अपनी बीन की धुन पर सांप को अपने पास बुला कर कैद कर लिया।