छिंदवाड़ा में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए परासिया जनपद के शिवपुरी के उस प्राथमिक शाला भवन को गिरा दिया है जो पूरी तरह से जर्जर हो चुका था। यह प्राथमिक भवन काफी समय से जर्जर था जिसे कलेक्टर के निर्देश के बाद आज जेसीबी के द्वारा तोड़ दिया गया है . हालांकि इसमें कक्षाएं नहीं लग रही थी लेकिन इसी प्रांगण में स्कूल संचालित हो रहा था डर था की बच्चों पर यह दीवार ना गिर जाए। गौरतलब हो की एक दिन पहले छिंदवाड़ा कलेक्टर ने बैठक लेकर अधिकारी को निर्देश दिए थे कि कहीं भी कोई भी जर्जर भवन में कक्षा ना लगाई जाए इसी के चलते आज पहली कार्रवाई शिवपुरी में की गई जहां पर जेसीबी से एक जर्जर भवन को तोड़ दिया गया। 40 साल पुराना था स्कूल बताई जा रहे हैं कि जिस स्कूल भवन को गिराया गया है वह 40 साल पुराना था यह पूरी तरह से जर्जर और खंडहर में तब्दील हो गया था लंबे समय से इसे गिराने की प्रक्रिया चल रही थी लेकिन आज कलेक्टर के सत्य निर्देश के बाद इसे गिरा दिया गया।