तय फीस से ज्यादा फीस मांगी, स्कूल संचालक की शिकायत:कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से निराकरण करने के लिए कहा

Uncategorized

अशोकनगर के राव माधव स्कूल के एक छात्र एवं उसके पिता ने अधिक फीस मांगने की कलेक्टर से शिकायत की है। उसने कलेक्टर को जनसुनवाई में आवेदन दिया, जिसमें उसने बताया कि स्कूल में साल भर के ₹12 हजार रुपए फीस देने की तय हुई थी, लेकिन स्कूल संचालक ₹15 हजार रुपए की मांग करने लगे। लेकिन वह पैसे तो दे दिए, लेकिन इतनी ही राशि की और मांग करने लगे। जब टीसी मार्क शीट मांगी तो वह भी देने से इनकार कर दिया। छात्र का नाम नीरज यादव पुत्र उदयभान यादव निवासी पाकड़ोर है। छात्र ने पिता ने कहा कि जब इस बारे में कलेक्टर से शिकायत करने का कहा तो प्रिंसिपल कहने लगेगी कलेक्टर नहीं मुख्यमंत्री से भी शिकायत कर देना। शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने तत्काल शिक्षा अधिकारी को उसके निराकरण करवाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 11वीं में ना पढ़ाकर सीधे 12वीं क्लास की पढ़ाई करवा देंगे जिसके 15 हजार अतिरिक्त लगेंगे। कलेक्टर ने शिकायत मिलने के बाद ही जिला शिक्षा अधिकारी को बुलाया। जिसके बाद उनकी समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिए हैं।