मंगलवार को घाटी की चढ़ाई चढ़ते समय एक ट्रोला मोड़ पर अनियंत्रित हो गया। तभी ट्रॉले में रखे सीवर लाइन के बड़े-बड़े पाइप घाटी में गिर गए। इससे जाम लग गया, जाम की वजह से दूसरे वाहन घाटी में दोनों ओर फंसे रह गए। इससे गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। यात्री और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मामला श्योपुर को शिवपुरी और ग्वालियर से जोड़ने वाले मुख्य हाईवे का है। जहां नोनपुरा घाटी पर ट्रोले में रखे बड़े-बड़े पाइप मोड़ पर ट्रोले से नीचे गिर गए। इससे घाटी की सड़क ट्रॉले और पाइपों से घिर गई और दूसरे वाहनों के निकलने के लिए जगह नहीं बची, इससे घाटी पर जाम लग गया। करीब 2 घंटे तक यह जाम लगा रहा। बाद में मौके पर क्रेन मशीन बुलाई गई है, जो पाइपों और ट्रोले को हटाने की मशक्कत में जुटी हैं।