एसजीएसआइटीएस के डायरेक्टर का कार्यकाल समाप्त:वरिष्ठ प्रोफेसर विजय रोडे को सौंपा प्रभार, बोले – नेक में अच्छी ग्रेड के लिए करेंगे प्रयास

Uncategorized

इंदौर के एसजीएसआइटीएस कॉलेज के डायरेक्टर प्रो.राकेश सक्सेना का डायरेक्टर पद का कार्यकाल बुधवार को समाप्त हो गया। उनकी जगह कॉलेज के ही वरिष्ठ प्रोफेसर विजय रोडे को प्रभारी डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रो.राकेश सक्सेना 11 अप्रैल 2016 से कॉलेज में डायरेक्टर पद का कार्य संभाल रहे थे। 8 साल 4 महीने का उनका कार्यकाल रहा। संस्थान में विभिन्न उत्कृष्ट कार्यों को उन्होंने किया। डायरेक्टर पद का कार्यकाल समाप्त होने के मौके पर उन्होंने कहा कि अप्रैल 2016 में वे डायरेक्टर बने थे। कई बार ये कार्यकाल बढ़ा है। मैंने संस्थान में डायरेक्टर के पद पर 8 साल 4 महीने काम किया है। संस्थान के एकेडमिक, इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्टूडेंट्स के लिए फैकल्टी के लिए, ब्रांडिंग के लिए काफी काम किया है। एलुमनी ने भी हमें काफी सपोर्ट किया है। डायरेक्टर की चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, कुछ दिनों में नए डायरेक्टर का नाम सामने आ जाएगा। वे संस्थान में आगे का काम संभालेंगे। मैं संस्थान में 2028 तक हूं, मैं लगातार संस्थान के लिए काम करता रहूंगा। इधर, प्रभारी डायरेक्टर का प्रभार मिलने वाले प्रो.विजय रोडे पिछले 40 वर्षों से अधिक समय से संस्थान में काम कर रहे है। प्रो.रोडे सिविल इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी और डीन भी रहे। प्रभार मिलने पर प्रो.रोडे ने कहा कि सितंबर माह में उन्हें रिटायर्ड होना है। दो महीने में बेस्ट कॉन्ट्रीब्यूशन हो सकता है वह करने की कोशिश करुंगा। उन्होंने कहा कि नेक की टीम इस माह के अंत में आने वाली है। नेक में अच्छी ग्रेड मिले और अब तक जो तैयारी सभी विभागों ने की है अच्छी है, तो अच्छी ग्रेड पाने के लिए प्रयास करेंगे। मेरे कार्यकाल में चाहता हूं कि नेक की अच्छी ग्रेड कॉलेज को मिले और कॉलेज का अच्छा नाम हो। इधर, सोमवार को भोपाल में हुई चयन प्रक्रिया का रिजल्ट आने के बाद संस्थान को फुल टाइम डायरेक्टर मिल जाएगा।