एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शुरू की इंदौर-बेंगलुरु फ्लाइट की बुकिंग:1 सिंतबर को इंदौर से होगी शुरू; एयरलाइंस दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता के लिए भी शुरू करेगी इंदौर से फ्लाइट

Uncategorized

इंदौर से बेंगलुरु के लिए एक और सीधी फ्लाइट का संचालन 1 सिंतबर से शुरू होने जा रहा है। इस फ्लाइट का संचालन वर्तमान में इंदौर से दुबई और शारजाह के लिए फ्लाइट का संचालन करने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस करेगी। एयरलाइंस कंपनी ने इंदौर से बेंगलुरु के लिए शुरू होने वाली फ्लाइट की बुकिंग सोमवार से शुरू कर दी है। एयरलाइंस कंपनी ने बुकिंग शुरू करने के साथ ही इसका शेड्यूल भी अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है। ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के एमपी-सीजी चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष और जोश ट्रैवल के एमडी टीके जोश ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस कंपनी के अधिकारी इंदौर ट्रेवल्स एजेंट से मिलने आए थे। इस दौरान अधिकारियों ने हमें बताया कि उन्होंने इंदौर से बेंगलुरु के लिए संचालित होने वाली फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कंपनी जल्द ही इंदौर से दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू करने जा रही है। वहीं अधिकारियों ने हमसे चर्चा की है कि इंदौर से और कहां की फ्लाइट शुरू की जा सकती है। जिस पर हमने उन्हें इंदौर से बैंकॉक की इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने के लिए कहा है। जिस पर अधिकारियों ने हमें जल्द ही यह फ्लाइट शुरू करने के लिए कहा है। इंदौर से बेंगलुरु का यह है शेड्यूल जोश ने बताया कि 1 सितंबर से शुरू होने वाली इंदौर से बेंगलुरु की फ्लाइट के लिए कंपनी बोइंग 737 मैक्स एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करेगी। जिसमें 172 इकोनॉमी सीट है वहीं 8 बिजनेस क्लास सीट है। इस फ्लाइट के शुरू होने से इंदौर से जाने वाले यात्रियों को बेंगलुरु के साथ ही कोच्चि, कन्नूर, त्रिवेंद्रम, चेन्नई और मैंगलोर के लिए आसानी से कनेक्टिंग फ्लाइट मिल जाएगी। एयरलाइंस से मिली जानकारी के अनुसार 1 सिंतबर से शुरू हो रही फ्लाइट सुबह 11.10 बजे बेंगलुरु से उडान भरकर 1 बजे इंदौर आएगी। वहीं वापसी में इंदौर से 1.30 बजे उड़ान भरेगी जो की 3.30 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी। इस फ्लाइट को मिलाकर इंदौर से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइटों की संख्या 4 हो जाएगी। इंदौर से दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद की नई फ्लाइट इन समय पर हो सकती है संचालित एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस इंदौर से चेन्नई के लिए 27 अक्टूबर, इंदौर से दिल्ली के लिए 15 नवंबर, इंदौर से हैदराबाद के लिए 15 नवंबर और इंदौर से कोलकाता के लिए 2 फरवरी से शुरू करने की योजना बना रही है। वहीं सूत्रों का कहना है कि कंपनी जल्द ही इंदौर से बैंकॉक के लिए भी फ्लाइट शुरू कर सकती है। जिसकी तैयारी कंपनी काफी लंबे समय से कर रही है। इंदौर से बैंकॉक की फ्लाइट शुरू करने के लिए कंपनी इंदौर एयरपोर्ट के अधिकारियों और सांसद लालवानी के साथ भी चर्चा कर चुकी है। इंदौर एयरपोर्ट से हर माह आ-जा रहे 3 लाख यात्री इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इस साल के शुरुआत से ही यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इंदौर एयरपोर्ट ने यात्रियों की संख्या के मामले में एक नया रिकार्ड बना लिया है। जनवरी से जुलाई तक लगातार एयरपोर्ट से तीन लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा की है। जुलाई में इंदौर एयरपोर्ट से हर दिन औसतन 10 हजार से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया है। इंदौर एयरपोर्ट के अधिकारी और एयरलाइंस कंपनी के कर्मचारियों का मानना है कि जिस हिसाब से इंदौर से लगातार नई उड़ाने शुरू हो रही है उससे हिसाब से इस साल इंदौर एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या 40 लाख को पार कर जाएगी। इंदौर एयरपोर्ट का फ्लाइट शेड्यूल इंदौर से जाने वाली फ्लाइट इंदौर आने वाली फ्लाइट