CMO, तहसीलदार सहित 7 को नोटिस:घाट की सुरक्षा में लापरवाही का मामला; चार पटवारियों के कटे वेतन

Uncategorized

नर्मदा नदी की बाढ़ के दौरान घाटों में सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही पाए जाने पर सीएमओ गजानंद नाफडे और प्रभारी तहसीलदार अजय श्रीवास्तव को नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर नायब तहसीलदार बम्हनी हिमांशु भलावी, आरआई राकेश कटारिया, योगेश शुक्ला, देवेन्द्र सिंगौर और मिथलेश झारिया को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। 4 पटवारियों के वेतन काटने के आदेश एसडीएम मंडला ने नर्मदा नदी की बाढ़ के दौरान घाटों में लगाई गई ड्यूटी से नदारत 4 पटवारियों का एक दिन का वेतन काटने संबंधी आदेश जारी किए हैं। जिन पटवारियों के वेतन काटने के आदेश जारी किए गए हैं उनमें श्याम हरदहा, श्याम मरावी, रंजीत उलारी और सचिन उइके शामिल हैं। ये था मामला दरअसल रविवार को मंडला में नर्मदा नदी खतरे के निशान के ऊपर बाह रही थी। जिसको देखते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए राजस्व, पुलिस और होमगार्ड की नर्मदा घाटों में ड्यूटी लगाई गई थी। जब कलेक्टर सहित जिले के अधिकारियों ने घाटों का निरीक्षण किया। तब राजस्व के कई कर्मचारी मौके से नदारद मिले। इसके बाद जिला प्रशासन ने सीएमओ, तहसीलदार सहित 7 को नोटिस जारी किया और 4 पटवारियों का एक दिन का वेतन काटा गया है।