झरने से पैर फिसला, 70 मीटर नीचे गिरा, मौत:मवेशी चराने गया था युवक, पुलिस 9KM पैदल चक्कर लगाकर झरने तक पहुंची

Uncategorized

बैतूल के धाराखोह मर्दवानी के बीच झरने में पैर फिसलने से नीचे गिरे युवक की रविवार देर शाम मौत हो गई। शव को रात को जिला अस्पताल लगाया गया, जहां सोमवार को उसका पीएम हुआ। युवक पहाड़ पर जानवर चराने गया था, जहां हादसे का शिकार हो गया। मर्दवानी का अजय अखंडे (26) रविवार जंगल में जानवर चराने गया था। जहां मर्दवानी के पहाड़ पर गुगवल गोंडी के झरने पर वह गिरता पानी देखने झरने की तरफ चला गया था। यहां झरने के पास पैर स्लिप होने पर वह करीब 70 मीटर ऊंचाई वाले झरने से नीचे आ गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पाढर चौकी प्रभारी जगदीश रैकवार ने बताया की रविवार देर शाम घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल 9 किमी का पैदल चक्कर लगाकर झरने के पास पहुंचा। जहां से शव बरामद कर पैदल ही उसे बाहर लाया गया।