कोऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत के मामले में सोमवार को कोतवाली थाना पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सभी आरोपियों पर सोसाइटी के निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। करीब एक सप्ताह पहले मामले की शिकायत लोगों ने सपा से की थी। पुलिस सरगर्मी के साथ आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस मामले में पिछले एक सप्ताह से पुलिस पूछताछ में जुटी थी। एक दिन पहले शहर के मोटे का मोहल्ला से जिया लाल राय नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था। कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि शहर के बंधान मोहल्ला निवासी अरमान पिता मोहम्मद हफीज ने लेस्टीनेस कोऑपरेटिव सोसाइटी के अधिकारियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने समिति के अधिकारियों पर करीब 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे। शिकायत के आधार पर मामले की जांच की गई। इस दौरान जिले के अलग-अलग स्थानों से कंपनी से जुड़े पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जांच के आधार पर कोऑपरेटिव सोसाइटी के 14 लोगों के खिलाफ धारा 111, 318, 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज अजय तिवारी निवासी ललितपुर हाल टीकमगढ़, सुबोध रावत, जियालाल राय, सुव्रत जैन, विजय शुक्ला, आलोक जैन ललितपुर, रवि तिवारी ललितपुर, सुरेन्द्र पाल ललितपुर, सुतीक्ष्ण सक्सेना भोपाल, सूरज रैकवार, सचिन जैन, राहुल यादव झासी, पकज अग्रवाल मुंबई और लस्टीनेस जनहित क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के मालिक समीर अग्रवाल निवासी मुंबई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। क्या है मामला एक सप्ताह पहले लस्टीनेस कोऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ लोगों ने पैसे वापस नहीं करने की शिकायत दर्ज कराई थी। भाजपा नेता अभिषेक खरे ने बताया कि लस्टीनेस जनहित क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड नामक कंपनी ने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। लोगों को निवेश की गई रकम पर अच्छा आर्थिक लाभ देने के सपने दिखाए गए। उन्हें सदस्य बनाकर, रोजगार देकर आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का लालच दिया गया। सोसाइटी के डायरेक्टर्स और अन्य कार्यकर्ताओं ने कंपनी के बारे में अनेक लुभावने पोस्टर, बैनर और पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से कंपनी को भारत की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली कंपनी बताया। निवेश पर कई गुना अधिक लाभ मिलने की गारंटी दी गई। जिससे प्रभावित होकर जिले के कई भोले भाले निवेशकों ने लस्टीनेस जनहित क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में निवेश किया। उन्होंने बताया कि लोगों ने सोसाइटी से जुड़कर अपने कई परिचित लोगों से कंपनी में लाखों रुपए निवेश करा दिया।