CMO के कार्यालय में लोगों ने घुसकर की बदसलूकी:लोगों को भड़काकर सड़क जाम कराने का आरोप, FIR

Uncategorized

पिपरई नगर परिषद की सड़कों से विगत दिनों सब्जी और फल विक्रेताओं को हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने का एक आदेश जारी किया गया था। इसी के विरोध में कुछ लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया और नगर परिषद कार्यालय में पहुंचे। लगातार 2 दिन तक कार्यालय में पहुंचे थे। जिनमें से एक व्यक्ति के खिलाफ लोगों को भड़का कर कार्यालय में ले जाने और सीएमओ से बदतमीजी करने के मामले में FIR दर्ज हुई है। यह रिपोर्ट नगर परिषद सीएमओ अशोक कुमार वाल्मीकि के द्वारा करवाई गई है। पुलिस ने सीएमओ के आवेदन पर अजय कुशवाहा एडवोकेट के खिलाफ कार्यालय में घुसकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। यह हुई FIR एक दिन पहले सीएमओ ने आवेदन दिया था जिसमें बताया गया की अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में सभी सब्जी एवं फल विक्रेताओं को ठेला हटाने नोटिस दिए थे। 31 जुलाई को अजय कुशवाह 25 लोगों की भीड़ लेकर कार्यालय में जबरदस्ती घुसा और अभद्रता शुरू कर दी। इसी तरह से 1 अगस्त को भी 20-25 लोगों को कार्यालय में लाकर शासकीय काम में बाधा पहुंचाई। इसके साथ ही सड़क पर चक्का जाम करवाया। जिससे आम लोगों को परेशानी हुई।