12 अगस्त को होगा 1.5 लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण:कांवड़ यात्रियों के साथ नगर में निकेलगी भव्य शोभायात्रा; आयोजन को लेकर मातृशक्ति की बैठक

Uncategorized

लोकमाता अहिल्याबाई के जन्म के 300 साल पूरे होने पर लोकमाता अहिल्याबाई त्रि-शताब्दी समिति खंड राजगढ़ द्वारा 12 अगस्त को क्षेत्र में भव्य मां माही शबरी कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। इसी दिन राजगढ़ में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का मातृ-शक्ति की ओर से निर्माण किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर राजगढ़ में गवली समाज मंदिर पर रविवार को राजगढ़ नगर की मातृ-शक्ति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संघ के जिला संघ चालक बाबूलाल हामड़ ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई द्वारा मालवा क्षेत्र के साथ ही संपूर्ण भारत मे हिंदू समाज के लिए अनेक कार्य किए गए। इस साल उनके जन्म के 300 साल पूरा हो रहे हैं। इस मौके पर लोकमाता अहिल्याबाई त्रिशताब्दी समारोह द्वारा अनेक आयोजन किए जा रहें है। इसी कड़ी में नर सिंह मंदिर धाम से झिरनेश्वर धाम तक 12 अगस्त को विशाल मां माही शबरी कावड़ यात्रा निकाली जा रही है। इसी दिन राजगढ़ में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर उनकी पूजा-अर्चना की जाएगी। सैकड़ों मातृशक्ति करेंगी सहभागिता बैठक में बताया कि 12 अगस्त को सुबह 9 बजे कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजन होगा। जिसमें राजगढ़ नगर की सैकड़ो की संख्या में मातृ शक्ति पार्थिव शिवलिंग बनाकर शामिल होगी। मंडी प्रांगण में पार्थिव शिवलिंग के पूजन के बाद कावड़ यात्रियों के साथ नगर में पार्थिव शिवलिंग की भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। बैठक में उपस्थित मातृ शक्ति की मोहल्ला समिति बनाकर अधिक से अधिक मातृ शक्ति के आयोजन में शामिल होने का आवाहन किया गया। इस दौरान संघ के खंड संघ चालक मनीष खाबिया सहित अन्य मौजूद रहे।