सतना-मैहर में बारिश का दौर जारी:नदी-नाले उफनाए, रपटे डूबे, कई गांवों का संपर्क कटा, खोले गए बकिया बराज डैम के 14 गेट

Uncategorized

सतना और मैहर जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश का दौर शनिवार से लगातार जारी है। रह – रह कर धीमी और तेज रफ्तार में हो रही बारिश ने जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। जल स्तर बढ़ने से नदी – नाले उफना गए हैं,कई स्थानों पर रपटे डूबने से गांवों का संपर्क टूट गया है। बकिया बराज डैम के गेट भी खोल दिये गए हैं। कुछ स्थानों पर जल भराव के बीच फंसे लोगों को टीम की मदद से रेस्क्यू कर बाहर भी निकाला गया है। मैहर में तालाब के ऊपर कालेज की बिल्डिंग में चल रहा मैहर कलेक्टर एवं एसपी का कार्यालय भी पानी मे फंस गया। मैहर कलेक्ट्रेट तक पहुंचने का रास्ता पानी मे डूब गया नतीजतन आवागमन ठप हो गया। इसी तरह वन विभाग के उपमंडल अधिकारी आवास में भी पानी भर गया।मैहर मे हुई बारिश से देवीजी क्षेत्र में जल भराव हो गया। देवी मंदिर जाने वाले मार्ग पर स्थित पुल के नीचे नदी उफान पर नजर आई। सड़क पर पानी भर जाने से आवागमन भी प्रभावित हुआ। मैहर कस्बे में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में घुटनो तक पानी भर जाने से लोग घरों के अंदर कैद रहने को मजबूर हो गए। मैहर के राजनगर में स्थित KJS सीमेंट फैक्ट्री में गेट से कैंपस तक घुटनों तक पानी भर गया। इससे फैक्ट्री के कर्मचारियों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा। मैहर कलेक्टर रानी बाटड ने भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्र लखवार, गिरगिटा अमिलिया कला का निरीक्षण कर प्रभावित लोगो को शासकीय विद्यालयों में ठहराने के निर्देश दिए। उनके साथ एसडीएम मैहर विकास सिंह और तहसीलदार जितेंद्र पटेल उपस्थित रहे। अमरपाटन के ग्राम मौहरिया लालन का बारिश के कारण अमरपाटन से संपर्क टूट गया। यहां बारिश का पानी सड़क पर आ गया और रपटे के ऊपर से बहने लगा। इसी तरह ग्राम पंचायत कुटाई और मैहर का भी संपर्क टूट गया है। रास्ता पानी मे डूब गया है। अमरपाटन कस्बे में सतना रोड़ में नालियों का गंदा पानी घरों व दुकानों में जा घुसा।इस स्थिति से नाराज रहवासियों ने सतना रोड़ में जाम लगा कर नारेबाजी शुरू कर दी।