घोड़ाडोंगरी विकासखंड में शामिल पुनर्वास क्षेत्र चोपना को विकासखंड का दर्जा देने के लिए विधायक गंगा बाई के पत्र पर पंचायत विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग के डायरेक्टर ने इसके लिए विकास आयुक्त को पत्र भेजा है। घोड़ाडोंगरी विकासखंड में शामिल यह इलाका 18 ग्राम पंचायतों का केंद्र है।जबकि इसकी ब्लाक मुख्यालय से दूरी भी बहुत ज्यादा है। इसे लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा था। इस पर संचालक पंचायत ने विकास आयुक्त कार्यालय, भोपाल को पत्र भेजा है। भेजे गए पत्र में पंचायत राज संचालक-सह-आयुक्त मनोज पुष्प ने उल्लेख किया है कि 132 घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके ने चोपना ग्राम को विकासखण्ड का दर्जा प्रदान करने का अनुरोध किया है। विधायक के अनुसार, चोपना को विकास खंड का दर्जा देने से ग्राम के विकास को नई गति मिलेगी और स्थानीय प्रशासनिक सेवाओं में सुधार होगा। इससे न केवल प्रशासनिक सेवाओं का विकेंद्रीकरण होगा बल्कि ग्राम के निवासियों को भी कई सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। आगे की प्रक्रिया आदेश की एक-एक कॉपी अपर मुख्य सचिव, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय भोपाल को भेजी गई है। विधायक को भी इस पत्र की प्रति भेजी गई है। जिससे इस प्रक्रिया की प्रगति पर निगरानी रख सकें।पंचायत राज संचालक-सह-आयुक्त मनोज पुष्प ने सभी संबंधित विभागों से इस अहम मुद्दे पर तत्काल और प्रभावी कार्रवाई के लिए कहा है। घोड़ा-डोंगरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने कहा कि चौपना ग्राम का विकासखण्ड का दर्जा बढ़ाने से स्थानीय निवासियों को प्रशासनिक और विकासात्मक सेवाओं का बेहतर लाभ मिल सकेगा।