उमरिया में तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर:खितौली-चंदिया और कौडिया-उमरिया मार्ग बंद‌; सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात

Uncategorized

उमरिया जिले में दो दिनों से हो रही बारिश के बाद जिले के नदी, नाले उफान पर हैं। नदी नालों का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। जिला मुख्यालय से गांव का आवागमन बंद हो गया है। रविवार को सुबह से ही जिले की उमडार, मछडार, महानदी के साथ कथली और छोटी बड़ी नदियों में जलस्तर बढ़ा है। नदियों मे बाढ़ का पानी देखने के लिए लोग अपने बच्चों और परिवार के साथ पुल पर पहुंच रहे हैं। जिले 24 घंटों में 112.7 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। बारिश के बाद जन जीवन प्रभावित हो गया है। जिला मुख्यालय के निचली बस्तियों के घरों में पानी भर गया। नौरोजाबाद क्षेत्र के गांवों में भी बारिश के बाद घरों में पानी घुस गया। लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन निगरानी में जुटा हुआ है। खितौली-चंदिया, कौड़ियां-उमरिया मार्ग बंद जिले की उमडार नदी के उफान में होने के कारण नदी का पानी पुल के उपर से बह रहा हैं। कौडिया-उमरिया मार्ग में मछडार नदी उफान में हैं। पुल के उपर से पानी बहने के कारण आवागमन बंद हो गया है। पुल के दोनों तरफ बसों और ग्रामीणों की भीड़ लगी है। जो नदी के बहाव के कम होने का इंतजार कर रहे है। मानपुर के ब्यौहारी मार्ग में भारी ग्राम के पास पुलिया के दोनों किनारे बह गए हैं। मार्ग का निर्माण एमपीआरडीसी ने कराया है। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने संज्ञान में लेते हुए आवागमन रोक दिया है। अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने थाना प्रभारियों को जारी किए निर्देश, पर्यटन स्थल पर निगरानी रखने के साथ, रपटा पुल पुलिया में पुल के ऊपर पानी होने पर आवागमन बंद करने के निर्देश दिए हैं। बारिश के आंकड़े जिले मे बीते 24 घंटे में 112.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जिसमें बांधवगढ में 100.2 मिमी, मानपुर में 96.8 मिमी, पाली में 98.2 मिमी, नौरोजाबाद में 105.6 मिमी, चंदिया में 182.2 मिमी , करकेली में 101.3 मिमी और बिलासपुर मे 104.2 मिमी वर्षा शामिल है। जिले में 1 जून से लेकर 4 अगस्त तक 531.8 मिमी वर्षा रिकार्ड गई है। पिछले वर्ष इसी अवधि तक कुल 639.0 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।