सांसद गणेश सिंह ने स्मार्ट सिटी मद से सतना शहर में कराए जा रहे कार्यों का शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन बस स्टैंड, दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, धवारी क्रिकेट स्टेडियम तथा मटेहना में निर्माण सीवर लाइन शोधन केन्द्र के काम की प्रगति तथा क्वालिटी देखी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सतना की ऐतिहासिक धरोहर की थीम पर बनाएं बस स्टैंड
नवीन बस स्टैंड के निरीक्षण के दौरान सांसद गणेश सिंह ने मौके पर मौजूद नगर निगम तथा स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से प्रोजेक्ट की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि इसके निर्माण में सतना की पूरी ऐतिहासिक धरोहर की थीम का इंटीरियर बनाया जाए। अगर यह प्लान में शामिल नहीं है तो उसे शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड से दैजवार की तरफ की सड़क और नहर के किनारे-किनारे से रीवा रोड तक की सड़क के निर्माण का प्रस्ताव भी इसमें जोड़ा जाए। फुटबॉल मैदान में क्यों भर रहा है पानी?
सांसद गणेश सिंह ने 33 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किए जा रहे दादा सुखेन्द्र सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे कार्यों के निरीक्षण के दौरान फुटबॉल मैदान में पानी भरने पर नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से पूछा कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? क्यों नहीं लेवल का ध्यान रख कर मैदान बनाया गया। उन्होंने इस समस्या का समाधान करने के साथ ही बैडमिंटन, टेनिस और बास्केट बॉल कोर्ट में भी और अधिक सुधार करने के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि यहां सीढ़ियों पर शेड बनाया जाए, खिलाड़ियों के साथ ही कोचिंग स्टाफ के लिए भी रहने का प्रबंध किया जाए। उन्होंने बताया कि स्विमिंग पूल और इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की रिपेयरिंग के लिए भी अलग से टेंडर जारी किए जा रहे हैं। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बाद सांसद धवारी क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे कार्यों का भी जायजा लेने पहुंचे। इन्क्यूबेशन सेंटर पहुंचे, कंट्रोल रूम भी देखा
विकास कार्यों की क्वालिटी और रफ्तार देखने निकले सांसद स्मार्ट सिटी के इन्क्यूबेशन सेंटर भी पहुंचे। जहां उन्होंने स्टार्ट अप की तैयारी में लगे युवाओं से मुलाकात की और उनसे उनके स्टार्टअप तथा प्लानिंग के बारे में चर्चा की। वे सतना स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर भी गए। मेडिकल कॉलेज रोड की मरम्मत, सीवर लाइन का रिस्टोरेशन कराओ
सांसद गणेश सिंह ने स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अधिकारियों को सीवर लाइन प्रोजेक्ट के लिए खोद दी गई सड़कों का रिस्टोरेशन जल्द से जल्द कराने के निर्देश एक बार फिर दिए। उन्होंने कहा कि शहर की हालत ठीक नहीं है, जनता परेशान है इसलिए रिस्टोरेशन का काम बिना किसी हीला हवाली के शीघ्रता से कराएं। कृपालपुर से मेडिकल कॉलेज जाने वाली सड़क के एक साल के अंदर ही खराब हो जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सांसद ने कहा इसका तत्काल सुधार कराएं और अन्य सभी कार्यों में क्वालिटी का विशेष ख्याल रखें। देखिए फोटोज…