सड़क पर भरा रहता है पानी:स्कूली बच्चे और ग्रामीणों को निकलने में होती है समस्या

Uncategorized

शाजापुर जिले के ग्राम बमौरी में सड़क पर पानी भरा रहता है। सड़क पर भरे हुए पानी में से ही रोजाना स्कूल बच्चे निकल रहे हैं। ग्रामीणों ने इस मामले में सरपंच और सचिव को शिकायत भी की लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया सड़क पर पानी भरा होने से स्कूल बच्चे और स्थानीय रहवासी पानी में से निकल रहे हैं। स्कूल बच्चे पानी में गीले होते हुए निकल रहे। सरपंच और सचिव को शिकायत की गई लेकिन इसके बाद भी वे इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। पंचायत को यहां मुरम डालना चाहिए। जिससे यहां पानी न भरा सकें। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। बच्चे बारिश के भरे हुए पानी में से निकलने को मजबूर हैं। रास्ते पर लोगों ने गाय भैंस भी बांध रखी है। रास्ते में बंधने से बच्चों के लिए खतरा है। कभी भी कोई घटना घट सकती है। सरपंच अरुण शर्मा का कहना है की ग्रामीणों द्वारा रास्ते की शिकायत की गई थी। शिकायत मिलने के बाद यहां पर रास्ते पर मोरम डलवा दी है।